Mahakumbh Amrit Snan: अखाड़ों के अमृत स्नान को लेकर जारी की गई समय सारिणी, बसंत पंचमी पर उमड़ेगी श्रद्धालुओं की भीड़

Mahakumbh Amrit Snan: अखाड़ों के अमृत स्नान को लेकर जारी की गई समय सारिणी, बसंत पंचमी पर उमड़ेगी श्रद्धालुओं की भीड़

Mahakumbh Amrit Snan: अखाड़ों के अमृत स्नान को लेकर जारी की गई समय सारिणी, बसंत पंचमी पर उमड़ेगी श्रद्धालुओं की भीड़

Mahakumbh 2025 / Image Credit: Mahakumbh X Handle

Modified Date: February 2, 2025 / 07:46 pm IST
Published Date: February 2, 2025 7:46 pm IST

प्रयागराज। Mahakumbh Amrit Snan: प्रयागराज के महाकुंभ में इन दिनों लाखों करोड़ों लोगों अब तक संगम में डुबकी लगा चुके हैं। ऐसे में बीते दिनों मौनी आमवस्या पर हुई भगदड़ के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर आ चुका है। दरअसल, बसंत पंचमी के मौके पर संगम तट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ेगी। इस दिन को लेकर अखाड़ों के स्नान की समय सारिणी भी जारी कर दी गई है, जो श्रद्धालुओं को सही समय पर स्नान करने में मदद करेगी।

Read More: Delhi Metro Viral Video: मेट्रो में आपस में भिड़ी महिलाएं, दोनों के बीच जमकर हुई तू-तू मैं-मैं, वायरल हुआ वीडियो 

जारी की गई इस समय सारणी के अनुसार, सुबह 5:00 बजे से स्नान की शुरुआत होगी। सबसे पहले पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी और शंभू पंचायती अटल अखाड़ा संगम तट पर स्नान करेंगे। इसके बाद, सुबह 5:50 बजे पंचायती अखाड़ा निरंजनी और पंचायती अखाड़ा आनंद स्नान करेंगे। इसके बाद 6:45 बजे से श्री पंचदश नाम जूना अखाड़ा, पंचदश नाम आवाहन अखाड़ा और पंच अग्नि अखाड़ा स्नान करेंगे। इसके बाद बैरागी अखाड़ों की बारी आएगी, जिनमें अखिल भारतीय पंच निर्मोही अनि अखाड़ा, अखिल भारतीय पंच दिगंबर अनि अखाड़ा और अखिल भारतीय पंच निर्वाणी अनि अखाड़ा शामिल हैं। इन अखाड़ों का स्नान क्रम 9:25 बजे से लेकर 11:05 बजे तक चलेगा।

 ⁠

दोपहर में होगा अमृत स्नान

स्नान का आखिरी दौर दोपहर में होगा, जब पंचायती नया उदासीन अखाड़ा 12:00 बजे स्नान करेगा, इसके बाद पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन 1:05 बजे और अंत में पंचायती निर्मल अखाड़ा 2:25 बजे स्नान करेगा।

प्रशासन की बड़ी जिम्मेदारी

Mahakumbh Amrit Snan:  बसंत पंचमी के इस खास दिन पर श्रद्धालुओं के लिए स्नान का यह सिलसिला एक महत्वपूर्ण धार्मिक कार्यक्रम होता है। यह मेला प्रशासन के लिए एक बड़ी जिम्मेदारी भी बन जाती है। प्रशासन ने इस दिन के लिए पूरी तैयारी कर ली है ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

 

 


लेखक के बारे में