php // $pcontext=get_page_context(); ?>
IPL 2026 क्रिकेट प्रेमियों के लिए सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं, बल्कि हर साल होने वाला क्रिकेट का त्योहार है। इस सीजन में टीमों के स्क्वाड, नए खिलाड़ियों की एंट्री, कप्तानों में बदलाव, रिटेंशन और मेगा ऑक्शन ने पहले ही रोमांच बढ़ा दिया है। इस पेज पर आपको IPL 2026 से जुड़ी हर अपडेट सबसे पहले मिलेगी चाहे वो लाइव स्कोर हो, मैच हाइलाइट्स, पॉइंट्स टेबल, टीम रैंकिंग या फिर किसी खिलाड़ी का रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन।
यहां CSK, MI, RCB, KKR, GT, RR, PBKS, DC, LSG और SRH सभी टीमों की खबरें, टीम लाइनअप, टीम स्ट्रेटेजी और मैच के बाद की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स शामिल होंगी। इसके अलावा ऑरेंज कैप, पर्पल कैप, इंपैक्ट प्लेयर, चोट रिपोर्ट्स और प्लेऑफ की रेस पर भी लगातार अपडेट दिए जाएंगे।
IPL 2026 के दौरान फैंस के पसंदीदा खिलाड़ियों जैसे विराट कोहली, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार, MS धोनी और विदेशी खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस पर भी खास नज़र रहेगी।