Jagdalpur Cyber Crime: युवती के भोलेपन का फायदा उठाकर 6 साल तक करता रहा ये कांड, एमपी के युवक ने बड़े-बड़े सपने दिखाकर बनाया शिकार
युवती के भोलेपन का फायदा उठाकर 6 साल तक करता रहा ये कांड...Jagdalpur Cyber Crime: Taking advantage of the innocence of the girl
Jagdalpur Cyber Crime | Image Source | IBC24
- जगदलपुर- भोली-भाली युवती से 6 साल तक ठगी,
- 6 साल तक 9 लाख की साइबर ठगी,
- आरोपी मध्य प्रदेश से गिरफ्तार,
जगदलपुर: Jagdalpur Cyber Crime: जिले में साइबर ठगी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शातिर ठग ने एक युवती की मासूमियत का फायदा उठाते हुए उसे लगातार छह वर्षों तक ठगी का शिकार बनाया। इस दौरान आरोपी ने युवती से किस्तों में कुल 9 लाख रुपये ऐंठ लिए।
Jagdalpur Cyber Crime: मामला बस्तर थाना क्षेत्र के कन्या आईटीआई परिसर का है जहां रहने वाली पीड़िता अरुणा साहू को वर्ष 2019 में एक अज्ञात कॉल आया। कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को किसी कंपनी का प्रतिनिधि बताकर लकी ड्रॉ में कार जीतने की झूठी सूचना दी और इनाम प्राप्त करने के बहाने 5 लाख रुपये अपने बताए गए खाते में जमा करवाने को कहा। पीड़िता ने विश्वास में आकर रकम ट्रांसफर कर दी। इसके बाद आरोपी ने लगातार संपर्क में रहकर विभिन्न बहानों से छोटे-छोटे किश्तों में और भी पैसे मांगता रहा। इस तरह से आरोपी ने धीरे-धीरे कुल 9 लाख रुपये वसूल लिए।
Jagdalpur Cyber Crime: अंततः लंबे समय तक ठगी का शिकार होने के बाद पीड़िता को संदेह हुआ और उसने हिम्मत जुटाकर बस्तर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए मामले की जांच शुरू की और साइबर सेल की मदद से आरोपी की पहचान की। पुलिस ने आरोपी धर्मेंद्र कुशवाहा को मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले से गिरफ्तार कर लिया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने ठगी की बात स्वीकार कर ली है। फिलहाल आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है और आगे की जांच जारी है।

Facebook



