LIVE UPDATE : लोकसभा चुनाव के लिए सातवें और आखिरी चरण का मतदान जारी, 8 राज्यों की 59 सीटों पर वोटिगं, 918 उम्मीदवार आजमा रहे किस्मत

LIVE UPDATE : लोकसभा चुनाव के लिए सातवें और आखिरी चरण का मतदान जारी, 8 राज्यों की 59 सीटों पर वोटिगं, 918 उम्मीदवार आजमा रहे किस्मत

  •  
  • Publish Date - May 19, 2019 / 03:01 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:47 PM IST

लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। सातवें चरण में देश के 8 राज्यों की 59 सीटों पर मतदान हो रहा है। इस चरण में पंजाब और उत्तर प्रदेश की 13-13, बिहार और मध्य प्रदेश की आठ-आठ, पश्चिम बंगाल की नौ, हिमाचल प्रदेश की चार, झारखंड की तीन और चंडीगढ़ सीट पर वोट डाले जा रहे हैं। अंतिम चरण के चुनाव में कुल 918 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं। लगभग 10 करोड़ मतदाता इनके भाग्य का फैसला करने के लिए अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे।

सातवें चरण के चुनाव में किस्मत आजमा रहे प्रमुख उम्मीदवारों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शामिल हैं। मोदी वाराणसी से बीजेपी उम्मीदवार हैं। इनके अलावा, बीजेपी खेमे से केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का मुकाबला पटना साहिब से कांग्रेस के शत्रुघ्न सिन्हा से है। केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी पंजाब की अमृतसर, मनोज सिन्हा उत्तर प्रदेश की गाजीपुर और अनुप्रिया पटेल बतौर अपना दल उम्मीदवार मिर्जापुर सीट से किस्मत आजमा रही हैं।

सांतवें चरण में इन सीटों पर मतदान

उत्तर प्रदेश

महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चन्दौली, वाराणसी, मिर्जापुर और राबर्ट्सगंज

पंजाब

गुरदासपुर, अमृतसर, जालंधर, होशियारपुर, आनंदपुर साहिब, लुधियाना, फतहगढ़ साहिब, फरीदकोट, फिरोजपुर, बठिंडा, संगरुर, पटियाला और खडूर साहिब

मध्य प्रदेश

देवास, उज्जैन, इंदौर, मंदसौर, खरगौन, खंडवा, रतलाम और धार सीट शामिल हैं।  

बिहार

नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकट और जहानाबाद सीटों पर मतदान होगा

पश्चिम बंगाल

दमदम, बारासात, बशीरहाट, जयनगर, मथुरापुर, डायमंड हार्बर, जाधवपुर, कोलकाता दक्षिण और कोलकाता उत्तर