IBC24 का महा चुनावी सर्वे, देखिए क्या है मप्र के झाबुआ जिले का जनादेश | Watch IBC24 Opinion Poll 2018 :

IBC24 का महा चुनावी सर्वे, देखिए क्या है मप्र के झाबुआ जिले का जनादेश

IBC24 का महा चुनावी सर्वे, देखिए क्या है मप्र के झाबुआ जिले का जनादेश

:   Modified Date:  November 28, 2022 / 10:05 PM IST, Published Date : September 6, 2018/9:36 am IST

झाबुआ। छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की दस्तक तेज हो रही है। ऐसे में IBC24 निकला है अब तक के सबसे बड़े जनमत सर्वे के लिए। दोनों प्रदेशों की हर सीट, हर ज़िले की मुकम्मल तस्वीर हम सर्वे के 10 सवालों के ज़रिए खींचने जा रहे हैं। आज बारी है मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले के ओपिनियन पोल रिजल्ट की।

इन पहला सवाल है, क्या मौजूदा सरकार के कामकाज से प्रदेश के किसान खुश हैं?

दूसरा सवाल, शिक्षाकर्मियों के संविलियन से सीएम शिवराज सिंह को फायदा होगा?

तीसरा सवाल, विधानसभा चुनाव में कौन से मुद्दे हावी होंगे?

चौथा सवाल, क्या संबल और सरल योजना से आपके जीवन में बदलाव आया है?

पांचवां सवाल,, क्या मोदी बीजेपी को चुनाव जिताने में कामयाब होंगे?

छठां सवाल, अगर आज लोकसभा चुनाव हुए तो देश में किसकी सरकार बनेगी?

7वां सवाल, महिला सुरक्षा सशक्तिकरण की योजना से मामा सीएम शिवराज सिंह को फायदा होगा?

8वां सवाल, कांग्रेस से सीएम के तौर पर आपका पसंदीदा कैंडिडेट कौन है?

9वां सवाल, सीएम शिवराज सिंह को आप अगले सीएम के तौर पर देखना चाहते हैं?

10वां और सबसे बड़ा सवाल, मध्यप्रदेश में इस बार किसकी सरकार बनेगी?

सियासी स्थिति की बात की जाए तो झाबुआ जिले में कुल तीन विधानसभा क्षेत्र हैं। झाबुआ, थांदला, और पेटलावद। इसमें से दो सीट बीजेपी के पास है जबकि 1 सीट पर निर्दलीय का कब्जा

 

कहां..कौन..विधायक?

सीट             विधायक           पार्टी

झाबुआ         शांतिलाल बिलवाल     बीजेपी

थांदला          कलसिंह भाबर        निर्दलीय

पेटलावद        निर्मला भूरिया         बीजेपी

देखिए ओपिनियन पोल

 

वेब डेस्क, IBC24