IBC24 का महा चुनावी सर्वे, देखिए क्या है छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले का जनादेश

IBC24 का महा चुनावी सर्वे, देखिए क्या है छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले का जनादेश

  •  
  • Publish Date - September 18, 2018 / 03:40 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 02:30 AM IST

मुंगेली। बीजेपी शासित दो राज्य, दोनों में सत्तारूढ़ दल के सामने चौथी जीत की बड़ी चुनौतीये चुनौती पार तभी लगेगी जब जनता का आशीर्वाद उसे मिलेगाइस वक्त दावे तो बहुत हो रहे हैं पर जनता के दिल में क्या हैये जानने हम निकले हैं छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के गांवों और शहरों में। हर रोज़ हम किसी एक जिले के जनमत से आपको रूबरू करा रहे हैंइसी दौरान हम महासर्वे के नतीजों के जरिए सियासी दलों के लिए छिपे संदेश को भी उजागर करते हैं। तो आज हम छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले का ओपिनियन पोल आपके सामने रखने जा रहे हैं।

मुंगेली जिले की सियासी तस्वीर को देखें तो जिले में कुल 2 विधानसभा सीट हैं। मुंगेली विधानसभा और लोरमी विधानसभादोनों ही सीट पर बीजेपी का कब्जा है।

कौन..कहां..विधायक

मुंगेली          पुन्नुलाल मोहिले          बीजेपी

लोरमी          तोखन साहू               बीजेपी   

जिले की मुकम्मल तस्वीर हम सर्वे के 10 सवालों के ज़रिए खींचने जा रहे हैं।

1. बस्तर में नक्सलियों पर नकेल लगी है ?

2. स्काई योजना बीजेपी को जीत दिलाएगी ?

3. विधानसभा चुनावों में कौन से मुद्दे हावी होंगे?

4. रमन सरकार महिलाओं की उम्मीदों पर खरी उतर पाई ?

5. आज लोकसभा चुनाव हुए तो किसकी सरकार बनेगी?

6. रमन सरकार के कामकाज से किसान खुश हैं?

7. पीएम मोदी क्या बीजेपी को जिताने में कामयाब होंगे?

8. कांग्रेस से पसंदीदा सीएम कैंडिडेट कौन है ?

9. रमन सिंह को अगले सीएम के तौर पर देखना चाहते हैं?

10. प्रदेश में इस बार किसकी सरकार बनेगी?

देखिए ओपीनियन पोल

 

वेब डेस्क, IBC24