IBC24 का महा चुनावी सर्वे, देखिए छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले का जनादेश

IBC24 का महा चुनावी सर्वे, देखिए छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले का जनादेश

  •  
  • Publish Date - October 9, 2018 / 02:23 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 11:51 AM IST

बलरामपुर। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में चुनावी ने जोर पकड़ लिया हैटिकट के लिए रस्साकशी जारी हैजीत की रणनीति पर अमल शुरू हो गया है और इधर जनता बड़ी खामोशी के साथ अपना मत तैयार कर रही हैवो तय करने में जुट गई है कि इस बार किसके सिर पर ताज रखा जाना चाहिए और तेज होते घमासान के बीच ही आईबीसी24 निकला है जनता का मूड समझनेजनादेश की टोह लेने। तो आइए आज छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के ओपिनियन पोल से रूबरू होते हैं ।

बलरामपुर की सियासी तस्वीर पर नजर डालें तो जिले में दो विधानसभा सीट आती हैं। सामरी सीट और रामानुजगंज सीट

कौन कहां विधायक

सीट             विधायक                 पार्टी

सामरी         प्रीतम राम                 कांग्रेस

रामानुजगंज     बृहस्पत सिंह               कांग्रेस

जिले की मुकम्मल तस्वीर हम सर्वे के 10 सवालों के ज़रिए खींचने जा रहे हैं।

1. बस्तर में नक्सलियों पर नकेल लगी है?

2. स्काई योजना बीजेपी को जीत दिलाएगी?

3. विधानसभा चुनावों में कौन से मुद्दे हावी होंगे?

4. रमन सरकार महिलाओं की उम्मीदों पर खरी उतर पाई?

5. आज लोकसभा चुनाव हुए तो किसकी सरकार बनेगी?

6. रमन सरकार के कामकाज से किसान खुश हैं?

7. पीएम मोदी क्या बीजेपी को जिताने में कामयाब होंगे

8. कांग्रेस से पसंदीदा सीएम कैंडिडेट कौन है?

9. रमन सिंह को अगले सीएम के तौर पर देखना चाहते हैं?

10. प्रदेश में इस बार किसकी सरकार बनेगी?

देखिए ओपिनियन पोल

 

वेब डेस्क, IBC24