Railway Vacancy 2025: रेलवे में ग्रुप डी समेत कई पदों के लिए आवेदन आज से शुरू, जानिए कौन कर सकता है आवेदन?
नॉर्दर्न सेंट्रल रेलवे, रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (आरआरसी, प्रयागराज) ने स्पोर्ट्स कोटे से लेवल-1, लेवल 2-3 और लेवल 4-5 के कुल 46 पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार 2 नवंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह मौका खेल प्रतिभाओं के लिए है, जो रेलवे में नौकरी पाना चाहते हैं।
(Railway Vacancy 2025 ।। Image Credit: IBC24 News)
- केवल खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी आवेदन कर सकते हैं।
- लेवल-1, 2-3 और 4-5 में कुल 46 रिक्तियां।
- 10वीं से स्नातक स्तर तक पदों के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित।
प्रयागराज: Railway Vacancy 2025: नॉर्दर्न सेंट्रल रेलवे, रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC, Prayagraj) ने स्पोर्ट्स कोटे के तहत लेवल-1, लेवल 2-3 और लेवल 4-5 के कुल 46 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती में केवल स्पोर्ट्स में उत्कृष्टता हासिल करने वाले खिलाड़ी ही आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की शुरूआत 3 अक्टूबर 2025 से आधिकारिक वेबसाइट www.rrcpryj.org पर हो चुकी है। आवेदन की अंतिम तिथि 2 नवंबर 2025 निर्धारित की गई है।
पदों का वितरण और वेतनमान
- लेवल-1: 25 पद (पे बैंड 5200-20200 + ग्रेड पे 1800)
- लेवल 2-3: 16 पद (पे बैंड 5200-20200 + ग्रेड पे 1900/2000)
- लेवल 4-5: 5 पद (पे बैंड 5200-20200 + ग्रेड पे 2400/2800)
शैक्षणिक योग्यता
- लेवल 4-5: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री होना आवश्यक है।
- लेवल 2-3: 12वीं (+2) उत्तीर्ण या समकक्ष, या मैट्रिकुलेशन और एक्ट अप्रेंटिसशिप कोर्स पूरा किया हो।
- लेवल-1: 10वीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण, या ITI/NCVT से राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप प्रमाणपत्र (NAC) प्राप्त हो।
- सभी शैक्षणिक योग्यताएं मान्यता प्राप्त संस्थानों से होनी चाहिए।
किन खेलों के खिलाड़ी कर सकते हैं आवेदन?
इस भर्ती में शामिल होने के लिए खेलों की सूची में रेसलिंग, हॉकी, वेटलिफ्टिंग, कबड्डी, टेबल टेनिस, स्विमिंग, बास्केटबॉल, एथलेटिक्स, क्रिकेट, बॉक्सिंग, जिमनास्टिक, लॉन टेनिस, जूडो और शूटिंग जैसे खेल शामिल हैं।
आयु सीमा
- उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष होनी चाहिए (01 जनवरी 2026 को लागू)।
- आवेदन करने वाले उम्मीदवार का जन्म 02 जनवरी 2001 से 01 जनवरी 2008 के बीच होना अनिवार्य है।
- किसी भी वर्ग को आयु सीमा में छूट नहीं दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन उनके खेल उपलब्धियों के आधार पर परीक्षण एवं मूल्यांकन करके किया जाएगा।
आवेदन शुल्क
- अनुसूचित जाति/जनजाति, महिला, अल्पसंख्यक और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये निर्धारित किया गया है।
- अन्य सभी वर्गों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है।
इन्हें भी पढ़ें:
- Tata Investment Corporation Share: 70% रिटर्न के बाद टाटा इन्वेस्टमेंट शेयर में आई गिरावट, जानिए क्या है इसके पीछे की बड़ी वजह?
- DDA Patwari Recruitment 2025: DDA में पटवारी भर्ती का ऐलान! जानिए कब से भर सकेंगे फॉर्म और कितनी मिलेगी सैलरी?
- AIIMS Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तलाश खत्म, AIIMS दे रहा है जबरदस्त सैलरी के साथ जॉब का मौका, ऐसे करें अप्लाई

Facebook



