Jio Caller Tune Kaise Lagaye: How to set caller tune in Jio phone

Jio Caller Tune Kaise lagaye : जिओ फ़ोन में कॉलर ट्यून कैसे लगायें? पूरा प्रोसेस जानने के लिए यहां क्लिक करें

Jio Caller Tune Kaise lagaye : जिओ फ़ोन में कॉलर ट्यून कैसे लगायें? Jio Caller Tune Kaise Lagaye: How to set caller tune in Jio phone

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:31 PM IST, Published Date : November 20, 2022/11:18 pm IST

Jio Caller Tune Kaise lagaye : हर बार जब आप किसी को कॉल करते हैं तो अक्सर एक ही कॉल साउंड सुनने को मिलता है। एक साउंड बार-बार सुनने से उबाऊ लगने लगता है। खासकर जब कोई फोन पिक करने मे लंबा समय लेता हो। कॉलिंग ट्यून्स को इंटरैक्टिव और आनंदमय बनाने के लिए, जियो अपने आधिकारिक जियो ट्यून ऐप से जियो यूजर्स के लिए हैलो ट्यून्स सेवाएं प्रदान करता है। यूजर अपनी इच्छा के अनुसार किसी भी सॉन्ग, क्लासिकल म्यूजिक, धार्मिक और इंटरनेशनल ट्रैक को भी सेट कर सकते हैं। जियो अपने यूजर्स को चार अलग-अलग तरीके देता है जिसके जरिये वे अपने जियो नंबरों में कॉलर ट्यून चुन या बदल सकते हैं।

Jio Caller Tune Kaise lagaye

जिओ फ़ोन में कॉलर ट्यून कैसे लगायें? सच में Reliance Jio ने हमारे SmartPhone इस्तमाल करने के तरीके को ही बदल कर रख दिया है। जहाँ हम पहले बहुत सोच विचार कर अपने Phone में Caller Tune Set करते थे, वहीँ आज के समय में Jio Phone में Caller Tune Set करना Free हो जाने के वजह से मनचाहे कोई भी tune कभी भी set करने लगे हैं।

Jio Caller Tune Kaise lagaye : Jio पर कॉलर ट्यून कैसे सेट करें?

Jio पर यूजर्स MyJio ऐप से सीधे कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं, जिसका उपयोग वे शायद पहले से ही बचे हुए डेटा की सुपरविजन और नए प्लान्स के साथ रिचार्ज करने के लिए करते हैं। यूजर्स को सबसे पहले MyJio ऐप को ऐप स्टोर या प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा।

एक बार सेट हो जाने पर यूजर्स MyJio ऐप खोल सकते हैं और ‘म्यूजिक’ टैब पर जा सकते हैं, जो मोबाइल और फाइबर टैब के बगल में होगा। एक बार चुने जाने के बाद पेज के नीचे चार नए टैब खुलेंगे – होम, जियो ट्यून्स, ब्राउज और माई लाइब्रेरी। JioTunes चुनें, जो कि Jio का कॉलर ट्यून्स का एडिशन है। आपको स्क्रीन के टॉप पर एक सर्च बार दिखाई देगा। यहां अपना पसंदीदा ट्रैक खोजें। मनचाहे गाने पर क्लिक करें। कुछ ट्रैक्स में गाने के कई सेक्शन भी होंगे, जिन्हें आप अलग-अलग विकल्पों के रूप में चुन सकते हैं।

एक्सट्रेक्ट का टेस्ट करने के लिए हर ऑप्शन के किनारे पर प्ले बटन को क्लिक करें और फिर सॉन्ग को सेट करने के लिए नीचे ‘सेट जियोट्यून’ ऑप्शन को हिट करें।

Jio Phone Me Caller Tune Kaise Lagaye

यहां हम आपको दो तरीके बताने जा रहे हैं जिसमे पहला तरीका Jio Music App का है वहीं दूसरा तरीका मैसेज का है। पहले तरीके में आपके पास जियो का Jio Music App इनस्टॉल होना चाहिए। इससे आप फ्री में बिना किसी परेशानी के हेल्लो ट्यून सेट कर सकते हैं।

Jio Caller Tune Kaise lagaye : JioSaavn से कॉलर ट्यून कैसे लगाएं

जिओ कॉलर ट्यून को कैसे बंद करें
दूसरे तरीके में आपको सिंपल जियो को एक मैसेज करना होगा जिसके बाद आप कोई सा भी गाना सेलेक्ट करके हेल्लो ट्यून या कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं तो चलिए दोनों तरीके जानते हैं।

Jio Phone में Message या SMS भेजकर Caller Tune कैसे सेट करे?
अब हम जानेंगे की कैसे आप अपने जिओ फ़ोन में Message या SMS भेजकर Caller Tune set कर सकते हैं।

1. आपको Jio Phone में SMS के द्वारा caller tune set करने के लिए एक SMS भेजना होगा। जिसमें आपको SMS JP to 56789 को नीचे बताई गयी codes के साथ भेजना होगा।

ये Code कुछ इसप्रकार हैं

MOVIE send it to 56789
ALBUM send it to 56789
SINGER send it to 56789

2.एक बार आपने वो message भेज सिया, फिर Jio आपको एक message भेजेगा आपसे confirmation प्राप्त करने के लिए।

3.वहीँ जैसे की आप reply करते हैं “Y” लिखकर तब Jio आपको फिर से एक Confirmation Message भेजेगा। इससे आपके जिओ phone में जिओ tune सफलतापूर्वक set हो चूका है।

Jio Phone में Caller Tune कितने दिनों तक चालू रहेगा ?
Jio Phone में caller tune 1 महीने तक चालू रहेगा। यदि आप इसके बाद फिर से इसे चालू करना चाहते हैं तब आपको बताई गयी उपायों को फिर से दोहराना होगा, जिससे Jio Tune फिर से आपके phone में activate हो जायेगा। सबसे बढ़िया बात ये की आपको जिओ tune की इस caller tune सुविधा के लिए कोई भी पैसों का भुकतान नहीं करना पड़ेगा।

यदि आपको यह लेख Jio phone par caller tune kaise lagaye पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये।

 
Flowers