Lok Sabha Chunav 2024 : पहले चरण के चुनाव के लिए आज शाम थम जाएगा प्रचार, 21 राज्यों की 102 सीटों पर होगा मतदान

Lok Sabha Chunav 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के लिए होने वाले मतदान के लिए चल रहा चुनाव प्रचार आज शाम को थम जाएगा।

  •  
  • Publish Date - April 17, 2024 / 07:13 AM IST,
    Updated On - April 17, 2024 / 07:13 AM IST

नई दिल्ली : Lok Sabha Chunav 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होगा। पहले चरण के लिए होने वाले मतदान के लिए चल रहा चुनाव प्रचार आज शाम को थम जाएगा। पहले चरण में 21 राज्यों की 102 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। चुनाव आयोग की ओर से चुनाव आयोग की गाइडलाइन के मुताबिक, पहले चरण में जिन सीटों पर मतदान होने हैं वहां, चुनाव प्रचार 48 घंटे पहले शाम 4 बजे से 6 बजे के बीच अलग-अलग समय पर समाप्त हो जाएगा। आज शाम से सार्वजनिक सभा या जुलूस जैसे कई कार्यक्रमों पर रोक लग जाएगी।

यह भी पढ़ें : Naxalites-Police Ancounter: एनकाउंटर स्पेशलिस्ट लक्ष्मण केंवट कर रहे थे टीम को लीड.. नक्सलियों के डिवीजन कमेटी के बैठक में आ धमकी पुलिस..

इन राज्यों की 102 सीटों पर होगा मतदान

Lok Sabha Chunav 2024 : पहले चरण में जिन 21 राज्यों में वोट डाले जाएंगे उसमें बिहार, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ राज्य की सीटें भी शामिल हैं. इस चरण में उत्तर प्रदेश की 8, बिहार की 4, पश्चिम बंगाल की 3, राजस्थान की 12, मध्य प्रदेश की 6, उत्तराखंड की 5, असम की 4, मेघालय की 2, मणिपुर की 2, छत्तीसगढ़ की 1, अरुणाचल की 2, महाराष्ट्र की 5, तमिलनाडु की 39, मिजोरम की 1, नागालैंड की 1, सिक्किम की एक, त्रिपुरा की एक, अंडमान एंड निकोबार की 1, जम्मू-कश्मीर की 1, लक्षद्वीप की 1, पुडुचेरी की 1 सीट पर वोट डाले जाएंगे. इन सभी सीटों पर आज यानी बुधवार शाम को चुनाव प्रचार थम जाएगा।

उत्तर प्रदेश की इन सीटों पर वोटिंग

उत्तर प्रदेश की जिन 9 सीटों पर मतदान होने वाले हैं उनमें सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनोर, नगीना, मोरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत सीट शामिल हैं। सहारनपुर से राघव लखनपाल एक बार फिर चुनाव मैदान में हैं। वहीं, पीलीभीत सीट से इस बार योगी सरकार में मंत्री जितिन प्रसाद को टिकट मिला है। वहीं, कैराना से बीजेपी ने प्रदीप चौधरी को मैदान में उतारा है।

यह भी पढ़ें : Sudarshan Patnaik Made Ramlala Picture : समुंदर किनारे भगवान श्रीराम! रेत कलाकर सुदर्शन पटनायक ने बनाया खूबसूरत रामलला का चित्र, सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा वायरल 

तमिलनाडु में एक साथ 39 सीटों पर होगा मतदान

Lok Sabha Chunav 2024 : वहीं, पहले चरण के मतदान में तमिलनाडु की सभी की सभी 39 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इस बार के चुनाव में बीजेपी दक्षिण के राज्यों खासकर तमिलनाडु में अपना फोकस बढ़ा दिया है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब तक कई बार तमिलनाडु का दौरा कर चुके हैं। तमिलनाडु की 39 सीटों में नीलगिरी, कोयंबटूर, पोलाची, डिंडीगुल, करूर, तिरुचिरापल्ली, पेरम्बलूर, तिरुवल्लुर, चेन्नई उत्तर, चेन्नई दक्षिण, चेन्नई सेंट्रल, नागपट्टिनम, तंजावुर, शिवगंगा, मदुरै, थेनी, श्रीपेरंबदूर, कांचीपुरम, अराक्कोनम, वेल्लोर, कृष्णागिरी, तिरुनेलवेली, कन्याकुमारी, धर्मपुरी, तिरुवन्नामलाई, अरणी, विलुप्पुरम, कल्लाकुरिची, सलेम, नामक्कल, इरोड, तिरुप्पुर, कुड्डालोर, चिदंबरम, मयिलादुथुराई, विरुधुनगर, रामनाथपुरम, थूथुकुडी और तेनकासी सीट शामिल है।

बिहार की इन चार सीटों पर होना है मतदान

पहले चरण में बिहार की चार सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इन चार सीटों में औरंगाबाद, गया, जमुई और नवादा सीट शामिल है. जमुई से एलजेपी (रामविलास) के अरुण भारती मैदान में हैं। अरुण भारती पार्टी सुप्रीमो चिराग पासवान के बहनोई हैं। वहीं, औरंगाबाद सीट पर बीजेपी ने सुशील कुमार सिंह को टिकट दिया है। इनका मुकाबला राजद के अभय कुमार सिन्हा से है।

यह भी पढ़ें : Lok Sabha Chunav 2024 : 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान, एमपी की इन 6 सीटों पर होगी वोटिंग, आज से थम जाएगा प्रचार

महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ की इन सीटों पर होगा मतदान

Lok Sabha Chunav 2024 : पहले चरण के मध्य प्रदेश की छह लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इन छह सीटों में छिंदवाड़ा, बालाघाट, जबलपुर, मंडला, सीधी, और शहडोल सीट शामिल है। छिंदवाड़ा को मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता कमलनाथ का गढ़ भी कहा जाता है। छिंदवाड़ा में कांग्रेस ने कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को मैदान में उतारा है। यहां से बीजेपी ने विवेक बंटी साहू को टिकट दिया है। वहीं छत्तीसगढ़ की नक्सल प्रभावित बस्तर सीट पर भी 19 अप्रैल को मतदान होगा। वहीं, महाराष्ट्र की जिन छह सीटों पर वोट डाले जाएंगे उसमें गढ़चिरौली, चिमूर, रामटेक, चंद्रपुर, भंडारा-गोंदिया, नागपुर सीट शामिल है।

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp