Lok Sabha Elections 2024 : दूसरे चरण के मतदान के लिए आज थमेगा प्रचार, इन सीटों पर होगा वोटिंग

Lok Sabha Elections 2024 : देश में हो रहे लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए उल्टी गिनती शुरू हो गई है।

  •  
  • Publish Date - April 24, 2024 / 08:34 AM IST,
    Updated On - April 24, 2024 / 08:34 AM IST

नई दिल्ली : Lok Sabha Elections 2024 : देश में हो रहे लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए उल्टी गिनती शुरू हो गई है। दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल को मतदान किया जाएगा। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 89 लोकसभा सीटों पर होना है। आज शाम से सेकेंड फेज के लिए चुनाव प्रचार थम जाएगा। इसके बाद 26 अप्रैल को 13 राज्यों की 89 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इन सीटों के नतीजे भी एक साथ 4 जून को घोषित किए जाएंगे। मतदान शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से हो इसके लिए चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है।

दूसरे चरण में खास चर्चा केरल की वायनाड सीट की है जहां से कांग्रेस नेता राहुल गांधी चुनाव लड़ रहे हैं। इसके अलावा छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, हेमा मालिनी, शशि थरूर, राजीव चंद्रशेखर, दानिश अली की सीटों पर भी दूसरे चरण में मतदान होना है।

यह भी पढ़ें : गुरु और सूर्य की युति से चमकेगी इन तीन राशिवालों की किस्मत, हर कार्य में सफलता के साथ मिलेगा धनलाभ 

इन सीटों पर होगा मतदान

त्रिपुरा: त्रिपुरा पूर्व

जम्मू-कश्मीर: जम्मू लोकसभा

पश्चिम बंगाल: दार्जिलिंग, रायगंज और बालूरघाट

असम: दर्रांग-उदालगुरी, डिफू, करीमगंज, सिलचर और नौगांव

बिहार: किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका

छत्तीसगढ़: राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर

मध्य प्रदेश: टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा और होशंगाबाद

महाराष्ट्र: बुलढाणा, अकोला, अमरावती, वर्धा, यवतमाल- वाशिम, हिंगोली, नांदेड़ और परभणी

उत्तर प्रदेश: अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा

राजस्थान: टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालोर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारा

कर्नाटक: उडुपी-चिकमगलूर, हासन, दक्षिण कन्नड़, चित्रदुर्ग, तुमकुर, मांड्या, मैसूर, चामराजनगर, बेंगलुरु ग्रामीण, बेंगलुरु उत्तर, बेंगलुरु केंद्रीय, बेंगलुरु दक्षिण,चिकबल्लापुर और कोलार

केरल: कासरगोड, कन्नूर, वडकरा, वायनाड, कोझिकोड, मलप्पुरम, पोन्नानी, पलक्कड़, अलाथुर, त्रिशूर, चलाकुडी, एर्णाकुलम, इडुक्की, कोट्टायम, अलाप्पुझा, मवेलिक्कारा, पथानमथिट्टा, कोल्लम, अट्टिंगल और तिरुअनंतपुरम

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें- https://www.facebook.com/IBC24News