Cartoon War In CG: सीएम साय का कार्टून.. अडानी और हसदेव एक मामले पर कांग्रेस ने कसा इस तरह तंज, आप भी देखें..
Cartoon War In Chhattisgarh
रायपुर: छत्तीसगढ़ में चुनावी तपिस अपने चरम पर है। खासकर भाजपा और कांग्रेस के बीच वार-प्रतिवार देखने को मिल रहा हैं। फिर वह चाहे सोशल मीडिया पर हैं या जमीन पर, दोनों ही दल एक-दूसरे की टांग खिंचाई का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते। (Cartoon War In Chhattisgarh) बात करें छत्तीसगढ़ में दोनों ही पार्टियों के बीच मचे द्वन्द की तो पिछले कुछ समय से दोनों ही पार्टी बड़े नेताओं का कार्टून सोशल मीडिया पर जारी कर रहे हैं। पूर्व में भाजपा ने भूपेश बघेल, दीपक बैज और ज्योत्स्ना महंत पर कार्टून के जरिये हमला बोला था तो वही कांग्रेस ने भी पलटवार करते हुए सरोज पांडेय और सीएम साय को निशाने पर लिया था। वही एक बार फिर सेकांग्रेस ने मुख्यमंत्री साय का कार्टून अपने सोशल मीडिया पर जारी किया हैं।
इस कार्टून में कांग्रेस ने भाजपा और सीम साय पर हसदेव और अडानी के मामलों पर तंज कसा हैं। आप भी देखें यह कार्टून
यहाँ बटन दबाओ , वहाँ रोबोट चलता है साएँ साएँ… pic.twitter.com/JkrHVTQi09
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) April 1, 2024

Facebook



