चुनाव आयोग इस निर्देश को लेकर कांग्रेस के व​रिष्ठ नेता ने जताई नाराजगी, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कही ये बात

Lok Sabha Elections: चुनाव आयोग इस निर्देश को लेकर कांग्रेस के व​रिष्ठ नेता ने जताई नाराजगी, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कही ये बात

  •  
  • Publish Date - May 23, 2024 / 07:56 PM IST,
    Updated On - May 23, 2024 / 08:10 PM IST

नई दिल्ली: Lok Sabha Elections कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम चुनाव आयोग कांग्रेस को अग्निपथ योजना के नाम पर सेना पर सियासत से परहेज करने का निर्देश पर नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि चुनाव आयोग ने उनकी पार्टी को अग्निवीर योजना का राजनीतकरण नहीं करने का निर्देश देकर अच्छा नहीं किया है।

Read More: Gold & Silver Rate Today: सोना खरीदने का सबसे सही टाइम.. तेजी के बाद धड़ाम से गिरे दाम.. देखें ताजा भाव..

Lok Sabha Elections दरअसल, चुनाव आयोग ने जाति, धर्म, समुदाय, संविधान और अग्निवीर योजना को लेकर सियासत करने पर सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा और मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस को बुधवार को फटकार लगाई थी। आयोग आम चुनाव में पांचवें चरण का मतदान समाप्त होने के बाद देश के दो प्रमुख दलों भाजपा और कांग्रेस को जाति, समुदाय, भाषा और धार्मिक आधार पर प्रचार करने से बचने की सलाह दी थी।

Read More: Govinda Meet PM Modi: बॉलीवुड के हीरो नंबर 1 रहे गोविंदा ने की पीएम मोदी से मुलाकात, कहा-‘मेरे लिए सम्मान की बात थी’

आयोग ने कहा था कि आयोग ने दोनों दलों से कहा कि वे अपने स्टार प्रचारकों को अपने भाषण सुधारने, सावधानी बरतने और मर्यादा बनाए रखने के लिए औपचारिक नोट जारी करें। जिसके बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम का बयान सामने आया। उन्होंने अपने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करके नाराजगी जताई है। पी. चिदंबरम ने अपने पोस्ट पर लिखा कि ‘ईसीआई द्वारा कांग्रेस पार्टी को ऐसा न करने का निर्देश देना गलत है, अग्निवीर योजना का ‘राजनीतिकरण’ करें ‘राजनीतिकरण’ का क्या मतलब है? क्या ECI का मतलब ‘आलोचना’ है? अग्निवीर एक योजना है, सरकार की नीति का उत्पाद है। किसी की आलोचना करना विपक्षी राजनीतिक दल का अधिकार है।’

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो