#SarkarOnIBC24: MP में भगोरिया पर चढ़ा ‘चुनावी’ रंग..जमकर थिरके मोहन-शिवराज, आदिवासी परंपरा के रंग में रंगे नजर आए सीएम मोहन

SarkarOnIBC24: MP में भगोरिया पर चढ़ा 'चुनावी' रंग..जमकर थिरके मोहन-शिवराज, आदिवासी परंपरा के रंग में रंगे नजर आए सीएम मोहन

  •  
  • Publish Date - March 24, 2024 / 12:15 AM IST,
    Updated On - March 24, 2024 / 12:15 AM IST

भोपाल: Lok Sabha Chunav 2024: मध्यप्रदेश जहां होली के करीब आते ही सियासत पर भी इसका रंग चढ़ने लगा है। प्रदेश में इन दिनों भगौरिया पर्व की धूम है। नेता इसके रंग में रंगे नजर आ रहे हैं। उनके लिए ये लोगों से जुड़ने का बेहतर मौका है। शनिवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव झाबुआ में और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान सीहोर में भगोरिया उत्सव में शामिल हुए। इस दौरान इनका अंदाजे बयां देखने वाला था।

Read More: इन राशि वालों के जीवन में बहार लेकर आएगी होली, खूब करेंगे तरक्की, धम लाभ के बन रहे योग

Lok Sabha Chunav 2024 मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान अपने जुदा अंदाज के लिए मशहूर हैं। जब होली करीब हो और मौसम चुनावी तो उसका रंग दोनों नेताओं पर भी चढना लाजमी है। मध्यप्रदेश के झाबुआ और सीहोर से ऐसी दो दिलचस्प तस्वीर देखने को मिली। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने झाबुआ में रंग जमाया तो पूर्व सीएम शिवराज ने सीहोर के इछावर में ऐसा समा बांधा की लोग उनके साथ थिरकने को मजबूर हो गए। पहले बात झाबुआ की जहां के राणापुर में भगौरिया मेले का आयोजन किया गया था। मोहन यादव इस दौरान आदिवासी परंपरा के रंग में रंगे नजर आए.. उन्होंने पारंपरिक पगड़ी और जैकेट पहना। लंबा रोड शो किया और एक जनसभा को भी संबोधित किया। इस दौरान मोहन यादव ने आदिवासियों के साथ खाना भी खाया और मांदर की थाप पर जमकर थिरके।

Read More: IPL 2024 CSK Good News: चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अच्छी खबर, टीम में शामिल हो सकते हैं ये धाकड़ गेंदबाज

सीहोर के इछावर की तस्वीर भी इससे ज्यादा अलग नहीं थी। यहां पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान भगौरिया के रंग में डूबे नजर आए शिवराज पत्नी साधना सिंह के साथ भगौरिया हाट पहुंचे थे। उन्होंने आदिवासियों के पारंपरिक कपड़े और पगड़ी पहनी रोड शो किया और लोगों से भारी बहुमत से चुनाव में जीत दिलाने की अपील की। शिवराज भगौरिया गीतों पर भी खूब थिरके। शिवराज ने इस मौके पर कहा कि चार दिन की जिंदगी है इसमें हंसो, खेलो नाचो और पढ़ो..जनता की सेवा ही भगवान की सेवा है, बेटी को लक्ष्मी और बहनों को लाडली बनाया है।

 

मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव 4 चरणों में पूरे होंगे तब तक ऐसी दिलचस्प तस्वीरें देखने को मिलती रहेगी। मौसम चुनावी है लिहाजा नेता जनता के करीब नजर आते रहेंगे। चाहे मौका त्यौहार का हो या किसी और सार्वजनिक आयोजन का।

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें