Jairam Ramesh On TMC candidates List : बंगाल में दीदी को नहीं मना पाई कांग्रेस! TMC की सूची जारी होने के बाद बोले जयराम रमेश, कहा- ‘हमारे दरवाजे हमेशा खुले हैं’

टीएमसी द्वारा पश्चिम बंगाल की लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा करने पर कांग्रेस सांसद जयराम रमेश!Jairam Ramesh On TMC candidates List

Jairam Ramesh On TMC candidates List : बंगाल में दीदी को नहीं मना पाई कांग्रेस! TMC की सूची जारी होने के बाद बोले जयराम रमेश, कहा- ‘हमारे दरवाजे हमेशा खुले हैं’

Jairam Ramesh On TMC candidates List

Modified Date: March 10, 2024 / 04:39 pm IST
Published Date: March 10, 2024 4:39 pm IST

Jairam Ramesh On TMC candidates List : नई दिल्ली। टीएमसी द्वारा पश्चिम बंगाल की सभी 42 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा करने पर कांग्रेस सांसद जयराम रमेश कहते हैं, “भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने हमेशा कहा है कि वह पश्चिम बंगाल में टीएमसी के साथ एक सम्मानजनक सीट-बंटवारे का फॉर्मूला चाहती है। इसका मतलब है आपसी बातचीत।” दे और ले, कुछ समझौता।

read more : Lok Sabha Chunav 2024 : ‘इसलिए अभिनेत्रियों को टिकट देती हैं ताकि उनका भतीजा’…! TMC की सूची जारी होने के बाद भड़के BJP अध्यक्ष, ममता बनर्जी पर साधा निशाना 

जयराम रमेश ने आगे कहा​ कि, हमने हमेशा कहा है कि हमारे दरवाजे बातचीत और सीट-बंटवारे की बातचीत के लिए खुले हैं, लेकिन सीटों की एकतरफा घोषणा नहीं होनी चाहिए, हमें इसे सामूहिक रूप से एक साथ करना चाहिए जैसा कि हमने तमिलनाडु, महाराष्ट्र में किया है। दिल्ली, यूपी और इसी तरह…टीएमसी ने घोषणा की है, मुझे नहीं पता कि टीएमसी पर क्या दबाव था लेकिन जहां तक हमारी बात है तो हम पश्चिम बंगाल में भारत गठबंधन को मजबूत करना चाहते हैं…तो आइए देखें क्या होता है।”

 ⁠

 

टीएमसी ने जारी की उम्मीदवारों की सूची

बीजेपी और कांग्रेस की पहली सूची के बाद अब टीएमसी ने भी प.बंगाल में अपने 42 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान भी कर दिया है। जिसमें पूर्व भारतीय क्रिकेटर यूसूफ पठान का नाम भी शामिल है। इतना ही नहीं टीएमसी ने पार्टी नेता महुआ मोइत्रा का नाम भी शामिल किया है। बता दें कि बंगाल में टीएमसी और कांग्रेस के बीच सीटों को लेकर चर्चा हो रही थी लेकिन कांग्रेस टीएमसी का दिल नहीं जीत पाई। तो वहीं टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी राज्य की सभी 42 सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी।

 

जानें किसे कहां से मिला टिकट

अलीपुरद्वार से प्रकाश बारिक, जलपाईगुड़ी से निर्मल राय, दार्जिलिंग से गोपाल लामा, आसनसोल से शत्रुघ्न सिन्हा, रायगंज से कृष्णा कल्यानी, कृष्णा नगर से महुआ मोइत्रा, बालुरघाट से बिप्लव मित्र, मालदा नॉर्थ से प्रसून बनर्जी, मालदा दक्षिण से शहनाज अली रैहान, रानाघाट से मुकुट मणि अधिकारी, बैरकपुर से अर्जुन सिंह की जगह पार्था भौमिक और दमदम से सौगत रॉय, जाधवपुर से सयोनी घोष और डायमंड हार्बर सीट से अभिषेक बनर्जी को टिकट दिया गया है।

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years