Kangana Ranaut Assets: 12वीं पास कंगना रनौत की संपत्ति जान हैरान रह जाएंगे, 67 किलो सोना-चांदी और कई फ्लैट्स की मालकिन

Nomination Of Kangana Ranaut: उन्होंने अपनी चल-अचल संपत्ति का ब्योरा दिया है। जिसमें उन्होंने बताया कि उनके पास 67 किलो सोना चांदी और कई फ्लैट्स हैं। साथ ही वो कुल 90 करोड़ रुपये से ज्यादा की चल-अचल संपत्ति की मालकिन हैं।

  •  
  • Publish Date - May 15, 2024 / 03:57 PM IST,
    Updated On - May 15, 2024 / 03:57 PM IST

Kangana Ranaut Assets: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने संसदीय क्षेत्र मंडी से अपना नामांकन पत्र (Nomination Of Kangana Ranaut) दाखिल किया है। नामांकन फॉर्म भरने के दौरान उन्होंने अपनी चल-अचल संपत्ति का ब्योरा दिया है। जिसमें उन्होंने बताया कि उनके पास 67 किलो सोना चांदी और कई फ्लैट्स हैं। साथ ही वो कुल 90 करोड़ रुपये से ज्यादा की चल-अचल संपत्ति की मालकिन हैं। कंगना के पास पंजाब के जीरकपुर में चार प्लाट और फ्लैट भी हैं। साथ ही उनके पास कई लग्जरी गाड़ियां भी हैं।

कंगना रनौत के पास 8.55 करोड़ रुपये का सोना, चांदी और हीरे हैं। 5.50 करोड़ की लग्जरी गाड़ियां हैं। पांच करोड़ रुपये कीमत का 6.70 किलो सोना, 55 लाख की 60 किलो चांदी और तीन करोड़ रुपये कीमत के 14 कैरेट हीरे हैं। उनके पास 53,827 रुपये का 2013 माडल का वेस्पा स्कूटर है। 98.25 लाख की बीएमडब्ल्यू, 58.65 लाख की मर्सिडीज बेन्ज़ और 3.91 करोड़ रुपये की मर्सिडीज माइबाह कार है। यह कार मणिकर्णिका फिल्म्स के नाम पंजीकृत है। कंगना की कुल चल संपत्ति 28.73 करोड़ रुपये है।

पंजाब के जीरकपुर में 4 प्लाट और फ्लैट

Nomination Of Kangana Ranaut  वहीं कंगना के पास पंजाब के जीरकपुर में चार प्लाट और फ्लैट हैं। उनकी कीमत 2.46 करोड़ है। मुंबई के पाली हिल्स स्थित घर की कीमत 21.74 करोड़ और मनाली के घर की मार्केट कीमत 2.5 करोड़ है। कुल अचल संपत्ति 62.92 करोड़ रुपये है।

एलआईसी की 50 पॉलिसी भी खरीदी

कंगना रनौत ने एलआईसी की 50 पॉलिसी खरीद रखी हैं। पॉलिसी की कीमत लाखों में है। उनके पास दो लाख रुपये नकदी हैं। 2021-22 के मुकाबले उनकी सालाना आय 8.18 करोड़ रुपये घटी है। 2021-22 में उनकी आय 12.30 करोड़ थी। जो 2022-2023 में घटकर 4.12 करोड़ रुपये रह गई है।

read more: विदाई के समय दूल्हे ने दुल्हन के साथ कर दी अश्लील हरकत, फौरन हुआ तलाक, खर्च लौटाने के बाद छोड़े गए बाराती 

परिवार में कई लोगों को कंगना ने दिया कर्ज

कंगना रनौत ने अपने भाई अक्षत रनौत, पिता अमरदीप रनौत और बहन रंगोली को करोड़ों रुपये का ऋण दे रखा है। तीनों कंगना के कर्जदार हैं। भाई को 70.95, पिता को 28.79 और बहन को पांच करोड़ रुपये ऋण पर दिए हैं। मणिकर्णिका फिल्म्स को 39.97 करोड़ का कर्ज दिया है।

कंगना पर 17.38 करोड़ की देनदारी

कंगना पर विभिन्न बैंकों की 17.38 करोड़ रुपये की देनदारी है। डीएवी माडल स्कूल चंडीगढ़ से 2003 में 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की थी। वहीं कंगना पर कॉपी राइट, धोखाधड़ी, मानहानि और धार्मिक भावना भड़काने के आरोप भी हैं।

read more:  एलआईसी को सार्वजनिक शेयरधारिता मानदंड का पालन करने के लिए सेबी ने अतिरिक्त तीन साल दिए