OP Choudhary Latest News: ‘मुड़ फोड़ने’ पर जारी हैं सियासी सिर फुटव्वल.. मंत्री ओपी का दावा, छत्तीसगढ़िया में ऐसा कोई भाव नहीं, लांघ दी लक्ष्मण रेखा..
OP Choudhary Motivational Speech
रायपुर: नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत के “मोदी का सिर फोड़ने” वाले बयान पर प्रदेश में सियासत थमने का नाम नहीं ले रही हैं। डॉ महंत ने भले ही इस बयान पर सफाई देते हुए खेद जता दिया हो लेकिन भाजपा इस मुद्दे पर उनका पीछा छोड़ने के मूड में नहीं हैं। भाजपा ने बाकायदा इस बयान को अपनी कैम्पेनिंग लाइन के तौर पर भी इस्तेमाल शुरू कर दिया हैं। दूसरी डॉ महंत पहले ही इस मसले पर बैकफुट पर हैं।
OP Choudhary Latest News
वही इस मुद्दे पर अब ओपी चौधरी ने भी डॉ महंत को घेरा हैं। ओपी चौधरी ने इस मामले में डॉ महंत और पूर्व सीएम भूपेश बघेल दोनों के सामने चुनौती पेश करते हुए उन्हें बहस का न्यौता दिया हैं। ओपी ने दावा किया हैं कि छत्तीसगढ़िया में मुड़ फोड़ने वाला कोई भाव नहीं है। अपनी गलती को कांग्रेस नेता छत्तीसगढ़ की संस्कृति पर न थोपें। ओपी ने कहा कि कांग्रेस नेता डॉ महंत ने लक्ष्मण रेखा पारकर बयान दिया है

Facebook



