PM Modi In CG: जांजगीर में कांग्रेस पर जमकर बरसे पीएम मोदी, कहा- कांग्रेस पहले दिन से ही तुष्टिकरण में लगी हुई थी
PM Modi In CG: जांजगीर में कांग्रेस पर जमकर बरसे पीएम मोदी, कहा- कांग्रेस पहले दिन से ही तुष्टिकरण में लगी हुई थी
PM Modi in Sakti
जांजगीर-चांपा: PM Modi In CG प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं। उन्होंने जांजगीर लोकसभा के सक्ती में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस और विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि मुझे जनता की आशीर्वाद पर अटूट भरोसा है। इसी भरोसे पर पूरा छत्तीसगढ़ कह रहा है फिर एक बार फिर मोदी सरकार बनाना है।
PM Modi In CG पीएम मोदी ने आगे कहा कि “धर्म के नाम पर देश को बांटने वाली कांग्रेस आजादी के बाद पहले दिन से तुष्टिकरण में लगी हुई थी। तुष्टिकरण और वोटबैंक की राजनीति कांग्रेस के DNA में है। तुष्टिकरण के लिए कांग्रेस को दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों का हक भी छीनना पड़े तो एक सेकंड भी नहीं लगाएगी। जबकि भाजपा सबका साथ, सबका विकास के मंत्र पर चलने वाली पार्टी है।”

Facebook



