Who is Karan Bhushan Singh: … तो इसलिए कटा कैसरगंज से बृजभूषण का पत्ता, भाजपा ने अब युवा चेहरे पर खेला दांव, जानें कौन है करण भूषण?

तो इसलिए कटा कैसरगंज से बृजभूषण का पत्ताः Political background of Kaiserganj BJP candidate, Who is Karan Bhushan Singh

  •  
  • Publish Date - May 2, 2024 / 05:29 PM IST,
    Updated On - May 2, 2024 / 05:29 PM IST

नई दिल्लीः Who is Karan Bhushan Singh भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए एक और सूची जारी कर दी है। इस बार पार्टी ने केवल दो सीटों के लिए नामों का ऐलान किया है। ये दोनों सीटें उत्तर प्रदेश की है। कैसरगंज सीट से पार्टी ने मौजूदा सांसद बृजभूषण का टिकट काट दिया है। उनकी जगह उनके बेटे करण भूषण को टिकट दी गई है। वहीं पार्टी ने रायबरेली सीट से पार्टी ने दिनेश प्रताप सिंह को उतारा है।

Read More : Who is Dinesh Pratap Singh : 2019 के चुनाव में बढ़ा दी थी सोनिया की चिंता, अब भाजपा ने रायबरेली से फिर दिया टिकट, जानिए कौन हैं दिनेश प्रताप सिंह? 

Who is Karan Bhushan Singh बता दें कि महिला पहलवानों के कथित यौन शोषण के आरोपों के बाद से भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पिछले कुछ महीनों से विवादों में रहे हैं। इस विवाद का असर उनकी राजनीतिक यात्रा पर भी दिखा है। इसी वजह ले भाजपा ने अब उनकी जगह उनके बेटे को कैसरगंज से अपना उम्मीदवार घोषित किया है।

Read More : राहुल गांधी ने मांगा भाजपा अध्यक्ष का इस्तीफा, बोले ‘समानता की मांग करने वाले आदिवासियों को बता रहे नक्सली 

कौन है करण भूषण सिंह?

बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करण भूषण सिंह उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के अध्यक्ष हैं। उन्हें इसी साल फरवरी में यूपी कुश्ती संघ का अध्यक्ष चुना गया था। वह डबल ट्रैप शूटिंग के भी राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी रह चुके हैं। उन्होंने अवध यूनिवर्सिटी से बीबीए और एलएलबी किया है। इसके अलावा उन्होंने ऑस्ट्रेलिया से बिजनेस मैनेजमेंट में डिप्लोमा की डिग्री भी ली है। करण भूषण इसके अलावा सहकारी ग्राम विकास बैंक (नवाबगंज, गोण्डा) के अध्यक्ष भी हैं।हालांकि, करण को कैसरगंज से उम्मीदवार बनाए जाने को लेकर भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से बृजभूषण शरण सिंह की बात पहले ही हो चुकी थी। सिर्फ इसका औपचारिक ऐलान होना बाकी था। यह करण का पहला चुनाव होगा। इससे पहले उनके बड़े भाई प्रतीक भूषण को भाजपा विधानसभा चुनाव में टिकट दे चुकी है। वह भाजपा के विधायक हैं। माना जा रहा है कि करण सिंह शुक्रवार 3 मई को नामांकन दाखिल करेंगे। गोंडा और कैसरगंज में शुक्रवार को नामांकन का अंतिम दिन है।

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp