मध्यप्रदेश के रायसेन में बस और ट्रक के बीच टक्कर में 12 लोग घायल
मध्यप्रदेश के रायसेन में बस और ट्रक के बीच टक्कर में 12 लोग घायल
रायसेन (मध्यप्रदेश), 29 अक्टूबर (भाषा) मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में तेज रफ्तार से जा रही एक निजी बस के, सड़क के किनारे खड़े ट्रक से टकरा जाने से 12 यात्री घायल हो गए। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि यह घटना मंगलवार रात जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर भोपाल रोड पर कुसियारी गाँव के पास हुई। 38 यात्रियों को लेकर भोपाल से सिलवानी जा रही बस ने खड़े ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे 12 लोग घायल हो गए।
पुलिस उपमंडल अधिकारी प्रतिभा शर्मा ने बताया कि गंभीर रूप से घायल चार लोगों को इलाज के लिए भोपाल रेफर किया गया है। अधिकारी ने बताया कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।
अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना के बाद बस और ट्रक दोनों के चालक मौके से फरार हो गए।
कुछ स्थानीय लोगों ने यात्रियों को बस से बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी।
घटना में घायल हुए बलवंत सिंह लोधी ने बताया कि बस बहुत तेज़ गति से चल रही थी और एक ढाबे के सामने मोड़ पर खड़े ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा गई। आगे की सीट पर बैठे लोधी के दोनों पैरों में फ्रैक्चर हो गया है।
पुलिस ने 12 घायल यात्रियों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जिन लोगों को मामूली चोटें आईं, उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जाने दिया गया।
पुलिस ने बताया कि गंभीर रूप से घायल चार यात्रियों को राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल रेफर कर दिया गया।
भाषा सं दिमो
मनीषा
मनीषा

Facebook



