मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 17 नए मामले

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 17 नए मामले

  •  
  • Publish Date - August 1, 2021 / 10:54 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:48 PM IST

भोपाल, एक अगस्त (भाषा) मध्य प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 17 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,91,845 तक पहुंच गयी।

प्रदेश में पिछले 24 घंटे में किसी भी व्यक्ति की कोरोना वायरस से मौत नहीं हुई है। प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 10,513 हो गई है। प्रदेश में वर्तमान में केवल 125 मरीज उपचाराधीन हैं। यह जानकारी मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 7,91,845 संक्रमितों में से अब तक 7,81,207 मरीज स्वस्थ हो गये हैं। अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में रविवार को 16,189 लोगों को कोरोना रोधी टीके लगाए गये। इसी के साथ प्रदेश में अब तक 3,22,22,542 लोगों को कोरोना रोधी टीके लग चुके हैं।

भाषा रावत शफीक