उज्जैन जिले में एक व्यक्ति ने तीन बेटियों के साथ ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली

उज्जैन जिले में एक व्यक्ति ने तीन बेटियों के साथ ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली

  •  
  • Publish Date - August 17, 2022 / 10:15 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:56 PM IST

उज्जैन, 17 अगस्त (भाषा) मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में पारिवारिक विवाद को लेकर 35 वर्षीय एक व्यक्ति ने बुधवार को अपनी तीन नाबालिग बेटियों के साथ चलती ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली।

एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना उज्जैन जिले के नई खेड़ी रेलवे स्टेशन के पास सुबह करीब 9.20 बजे हुई।

शासकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) की पुलिस अधीक्षक (एसपी) निवेदिता गुप्ता ने कहा कि रवि पांचाल अपनी बेटियों अनन्या (12), आराध्या (08) और अनुष्का (07) के साथ नागदा से उज्जैन आ रही एक मालगाड़ी के आगे कूद गए।

गुप्ता ने बताया कि मृतक गोयला बुजुर्ग गांव का रहने वाला था तथा दोपहिया वाहन से मौके पर पहुंचा था।

एसपी ने कहा कि पांचाल द्वारा कथित तौर पर लिखे गए सुसाइड नोट में कहा गया है कि पारिवारिक विवाद के कारण उसने यह कदम उठाया और परिवार के कुछ सदस्यों के नामों का भी उसने उल्लेख किया है।

भैरवगढ़ थाना प्रभारी प्रवीण पाठक ने कहा कि पांचाल के परिवार वालों ने आशंका जताई कि एक महिला द्वारा प्रताड़ित करने के कारण उसने यह कदम उठाया है।

उन्होंने कहा, ‘‘ प्रथम दृष्टया, आत्महत्या के पीछे पारिवारिक विवाद प्रतीत होता है।’’ पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाषा सं दिमो अर्पणा

अर्पणा