दो बच्चों की मौत के बाद मप्र सरकार ने सभी खुले बोरवेल को कवर करने के निर्देश जारी किए

दो बच्चों की मौत के बाद मप्र सरकार ने सभी खुले बोरवेल को कवर करने के निर्देश जारी किए

  •  
  • Publish Date - February 28, 2022 / 08:27 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:51 PM IST

भोपाल, 28 फरवरी (भाषा) मध्यप्रदेश के उमरिया और दमोह जिलों में पिछले दिनों खुले बोरवेल में गिरने से दो बच्चों की मौत के बाद प्रदेश सरकार ने सोमवार को अधिकारियों से ऐसे सभी स्थानों को कवर करने का निर्देश दिया है। गृह मंत्री ने इसकी जानकारी दी ।

गौरतलब है कि दमोह जिले के बरकेरा बेस गांव में रविवार दोपहर तीन साल के प्रिंस अथ्या की 30 फीट गहरे सूखे बोरवेल में गिरने से मौत हो गई वहीं बृहस्पतिवार की रात को उमरिया जिले के बदरछड़ गांव में 200 फीट गहरे बोरवेल में गिरने से मौत हो गयी ।

प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सोमवार को पत्रकारों से कहा, ‘‘ दोनो मौत बेहद दुखद: हैं। इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) और जन स्वास्थ्य इंजीनियरिंग (पीएचई) को खुले बोरवेल को ढकने के निर्देश जारी किए गए हैं।’’

अधिकारियों ने कहा था कि दमोह में पांच घंटे और उमरिया में 16 घंटे बचाव अभियान चलाया गया था लेकिन बोरवेल में गिरे बच्चों को बचाया नहीं जा सका।

भाषा दिमो दिमो रंजन

रंजन