लैंडिंग के दौरान रनवे पर फिसला एयर इंडिया का विमान, पायलट की सूझबूझ से बची यात्रियों की जान
Air India plane skids off runway during landing: पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए प्लेन को कंट्रोल कर दिया। वरना बड़ा हादसा हो सकता था
Air India released new brand identity
जबलपुर। मध्यप्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टल गया है। एयर इंडिया के एक विमान लौंडिंग के दौरान रनवे पर फिसल गया। वहीं पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए प्लेन को कंट्रोल कर दिया। वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
यह भी पढ़ें: 12 और 13 मार्च को आधे शहर में नहीं होगी पानी की सप्लाई, निगम ने लिया दो दिन शटडाउन का फैसला
जानकारी के अनुसार डुमन एयरपोर्ट पर एयर इंडिया की प्लाइट पर सवार यात्रियों की सांस उस वक्त अटक गई जब लैंडिंग के दौरान विमान रनवे पर फिसला गया। बताया जा रहा है कि विमान दिल्ली से जबलपुर पहुंची थी। यहां यात्रियों को लेकर उड़ान भरने से पहले ही अनहोनी हो गई। हादसे में सभी यात्री सुरक्षित है।
यह भी पढ़ें: आ गए किसानों के अच्छे दिन, MSP से ज्यादा दाम पर बिक रहे गेहूं, सरसों, मसूर, सोयाबीन, धनिया सहित ये फसल
हादसे के बाद एयरपोर्ट में हड़कंप मच गया। फिलहाल कुछ ही घंटों में रनवे को ठीक कर लिया गया। एयरपोर्ट प्रबंधन ने मामले की जांच की बात कही है।
यह भी पढ़ें: ‘कांग्रेस को अब शांति के साथ बैठ जाना चाहिए’ करारी हार के बाद भाजपा नेता फग्गन सिंह कुलस्ते ने दी पार्टी को नसीहत

Facebook



