Face To Face Madhya Pradesh: नाराज दिग्गी-कमलनाथ.. दिग्गज नहीं पटवारी के साथ! क्यों छिड़ा है नया घमासान
MP Politics : मध्यप्रदेश कांग्रेस में सीनियर्स की नाराजगी अब फूटकर बाहर आ रही है। कहा जा रहा है कि पार्टी की बैठक में दो पूर्व मुख्यमंत्री
MP Politics / Image Credit : IBC24
भोपाल : MP Politics : मध्यप्रदेश कांग्रेस में सीनियर्स की नाराजगी अब फूटकर बाहर आ रही है। कहा जा रहा है कि पार्टी की बैठक में दो पूर्व मुख्यमंत्री दिग्गी और कमलनाथ ने अपने असंतोष का खुलेआम इजहार किया है। उनके इस बर्ताव की अब सियासी गलियारे में खुलकर चर्चा हो रही है। सवाल उठ रहे हैं कि क्या जीतू पटवारी के लिए सीनियर्स बड़ी मुसीबत खड़े करने वाले हैं? और आखिर कांग्रेस के अंदर क्यों छिड़ा है नया घमासान, सीनियर्स क्यों हैं परेशान।

Facebook



