सेना के जवान का रतलाम में अंतिम संस्कार |

सेना के जवान का रतलाम में अंतिम संस्कार

सेना के जवान का रतलाम में अंतिम संस्कार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:42 PM IST, Published Date : December 3, 2021/11:32 pm IST

रातलाम, तीन दिसंबर (भाषा) मणिपुर में गोली लगने से मारे गए सेना के एक जवान का मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के उनके पैतृक गांव मावता में शुक्रवार को अंतिम संस्कार किया गया।

एक अधिकारी ने बताया कि लोकेश कुमावत (22) की बृहस्पतिवार को मणिपुर के इंफाल में ड्यूटी के दौरान मौत हो गई थी।

जावरा के अनुविभागीय दंडाधिकारी हिमांशु प्रजापति ने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि जवान की मौत कैसे हुई और चूंकि सेना और इंफाल पुलिस मामले की जांच कर रही है इसलिए उन्हें अभी ‘‘शहीद’’ का दर्जा नहीं दिया गया, जिसके कारण सैन्य सम्मान के बिना दाह संस्कार किया गया।’’

परिजन ने सेना द्वारा जवान को शहीद का दर्जा नहीं दिए जाने पर नाराजगी जताई। प्रजापति ने कहा कि जवान के परिवार के आपत्ति जताने पर स्थानीय अधिकारियों ने उनसे बातचीत की।

इस बीच, मध्य प्रदेश सरकार की एक विज्ञप्ति में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सेना के जवान की मौत पर शोक व्यक्त किया। विज्ञप्ति में कहा गया कि कुमावत सेना की इंफाल इकाई में तैनात थे और आतंकवादियों के साथ गोलीबारी में शहीद हो गए।

भाषा दिमो शोभना

शोभना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers