नर्सरी की छात्रा से बलात्कार के आरोप में ऑटो-रिक्शा चालक गिरफ्तार

नर्सरी की छात्रा से बलात्कार के आरोप में ऑटो-रिक्शा चालक गिरफ्तार

नर्सरी की छात्रा से बलात्कार के आरोप में ऑटो-रिक्शा चालक गिरफ्तार
Modified Date: August 23, 2025 / 09:04 pm IST
Published Date: August 23, 2025 9:04 pm IST

सतना, 23 अगस्त (भाषा) मध्यप्रदेश के सतना जिले में 21 वर्षीय एक व्यक्ति को नर्सरी कक्षा की चार वर्षीय छात्रा के साथ ऑटो-रिक्शा में स्कूल ले जाते समय बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

सिविल लाइंस थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह परिहार ने शनिवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि बच्ची, जो एक निजी स्कूल की छात्रा है, आमतौर पर ऑटो-रिक्शा में आती-जाती थी।

उन्होंने बताया कि बच्ची को नियमित तौर पर स्कूल ले जाने वाला चालक बीमार होने के कारण मंगलवार को नहीं आया और उसने अपने पड़ोसी राजकुमार दहिया को बच्चों को ले जाने के लिए भेजा।

 ⁠

पुलिस ने कहा कि दहिया ने अन्य छात्रों को छोड़ने के बाद बच्ची को अकेला पाकर कथित तौर पर उसका यौन उत्पीड़न किया। बच्ची डरी हुई घर लौटी और बाद में बीमार पड़ गई, जिसके बाद उसके परिवार ने उससे पूछताछ की।

बच्ची द्वारा घटना के बारे में बताने के बाद, परिवार ने मंगलवार को शिकायत दर्ज कराई।

दहिया पर भारतीय न्याय संहिता और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने बताया कि पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को दहिया को गिरफ्तार किया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

भाषा सं दिमो शफीक

शफीक


लेखक के बारे में