बजरंग दल द्वारा ‘आश्रम’ के सेट पर तोड़फोड़ मामला: माकपा ने की घटना की निंदा |

बजरंग दल द्वारा ‘आश्रम’ के सेट पर तोड़फोड़ मामला: माकपा ने की घटना की निंदा

बजरंग दल द्वारा ‘आश्रम’ के सेट पर तोड़फोड़ मामला: माकपा ने की घटना की निंदा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:44 PM IST, Published Date : October 25, 2021/8:15 pm IST

भोपाल, 25 अक्टूबर (भाषा) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने कहा कि मध्य प्रदेश के भोपाल में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा वेब श्रंखला ‘‘आश्रम’’ के सेट पर तोड़फोड़ करना न केवल अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर बल्कि भारत के संविधान पर भी हमला है।

माकपा की मध्य प्रदेश इकाई के महासचिव जसविंदर सिंह ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा कि यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला है। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति यह है कि संविधान की रक्षा करने की शपथ लेकर सत्ता में आई सरकार ही संविधान की धज्जियां उड़ा रही है।

उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में राज्य की भाजपा सरकार के संरक्षण में संघ परिवार की आपराधिक और आपत्तिजनक हरकतें लगातार बढ़ रही हैं। कल की भोपाल की घटना निंदनीय ही नहीं चिंताजनक भी है। उन्होंने कहा कि घटना के बाद हमलावरों को संरक्षण देने वाले गृह मंत्री का बयान आग में घी डालने का ही काम करेगा।

इससे पहले दिन में मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एक सवाल के जवाब में कहा कि वेब सीरीज ‘आश्रम’ का नाम बदलने की बजरंग दल की मांग का वह समर्थन करते हैं।

मिश्रा ने कहा, ‘‘मैं भी इसका समर्थन करता हूं। इस वेब सीरीज का नाम आश्रम क्यों रखा गया? यदि वे इसका नाम दूसरे (धर्म) के नाम पर रखते तब वे समझते (इसके परिणाम)? हम तोड़फोड़ को गलत मानते हैं। चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी, लेकिन झा साहब (प्रकाश झा) अपनी गलतियों के बारे में भी सोचें?”

सिंह ने कहा कि इतना ही नहीं गृहमंत्री ने सेंसर बोर्ड को भी चुनौती देते हुए कहा है कि, फिल्म की शूटिंग करने से पहले उसकी पटकथा प्रशासन को दिखाकर प्रशासन की अनुमति के बाद ही शूटिंग करनी होगी।

मिश्रा ने सोमवार को यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘आश्रम-3 की शूटिंग के दौरान हुए विवाद के बाद हम स्थाई दिशा-निर्देश जारी करने जा रहे हैं। अब (निर्माता-निर्देशक) अनुमति लेने से पहले प्रशासन को कहानी की पटकथा दिखाने की आवश्यकता होगी यदि वे आपत्तिजनक दृश्यों को शूट करने जा रहे हैं जो किसी भी धर्म की भावनाओं को आहत करते हैं।’’

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार यहां शूटिंग के लिए फिल्म निर्माताओं का स्वागत करती है लेकिन उन्हें अनुमति लेने से पहले अधिकारियों को आपत्तिजनक दृश्यों के बारे में सूचित करना चाहिए और जिन लोगों को किसी पटकथा या दृश्य पर आपत्ति है तो उन्हें प्रशासन से इसकी शिकायत करनी चाहिए।

मालूम हो कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रविवार शाम को हिंदुओं को गलत तरीके से चित्रित करने आरोप लगाते हुए फिल्म निर्माता-निर्देशक प्रकाश झा पर स्याही फेंकी और उनकी वेब सीरीज ‘आश्रम-3’ के शूटिंग स्थल पर तोड़फोड़ व पथराव किया। इससे शूटिंग दल की दो बसों के शीशे टूट गए और एक व्यक्ति घायल हो गया।

भाषा दिमो प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers