Balagaht News: चुनाव में किए गए वादे निभाने की बारी, चुनाव जीतते ही विधायक ने लगाई क्लास
Balagaht News विधायक बनते ही एक्शन में गौरव पारधी, विजय जुलूस बीच सिंचाई कार्यालय पहुंचे, क्लास लगाकर जमकर लगाई फटकार
Balagaht News
Balagaht News: बालाघाट। कटंगी विधानसभा सीट पर भाजपा विधायक गौरव सिंह पारधी को विधानसभा जीत का प्रमाणपत्र मिलते ही एक्शन मोड़ पर आ गए हैं। दरअसल उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान किसानों से वादा किया था कि चुनाव जीतते ही किसानों की समस्या को दूर करेगे और क्या था विजय जुलूस के बीच में ही पहुंच गए सिंचाई विभाग के कार्यालय और ले डाली अधिकारी की क्लास।
Balagaht News: नव निर्वाचित विधायक गौरव सिंह पारधी सोमवार को कटंगी के सिंचाई विभाग कार्यालय अचानक पहुंच गए जहां विधायक गौरव सिंह पारधी को देख अधिकारियों में हड़कंप सी मच गई। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से चर्चा की और संबंधित अधिकारियों से नहरों के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। किसानों के लिए सिंचाई की व्यवस्था बनाने को लेकर संबंधित अधिकारियों से चर्चा की और कहा कि वे जल्दी इस दिशा में प्रयास कर प्राक्कलन तैयार करें। जिसके बाद वह अपने विजय जुलूस की ओर निकल पड़े।
ये भी पढ़ें- MP Leader of Opposition: क्या एमपी के अगले नेता प्रतिपक्ष होंगे उमंग सिंघार? IBC24 पर किया बड़ा खुलासा

Facebook



