Naxali Surrender News: छत्तीसगढ़ के बाद मध्यप्रदेश में नक्सली संगठनों को बड़ा झटका, 10 नक्सलियों ने सीएम मोहन यादव के सामने किया सरेंडर, देखिए Video

  •  
  • Publish Date - December 7, 2025 / 05:46 PM IST,
    Updated On - December 7, 2025 / 05:46 PM IST

naxali surrender news/image source: IBC24

Naxali Surrender News: बालाघाट: मध्य प्रदेश के नक्सल प्रभावित बालाघाट डिविजन से सुरक्षा एजेंसियों को एक बड़ी सफलता मिली है, जहां 77 लाख रुपये के इनामी नक्सली कबीर समेत कुल 10 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है।

कुल 10 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

Naxali Surrender News: डॉ. मोहन यादव मुख्यमंत्री के नेतृत्व में नक्सलवाद के सफ़ाये की दिशा में एक बड़ी सफलता हासिल हुई है। 10 नक्सलवादियों ने बालाघाट में मुख्यमंत्री जी के समक्ष आत्मसमर्पण किया, जिनमें 4 महिला नक्सलवादी भी शामिल हैं। आत्मसमर्पित नक्सलवादियों ने पुलिस को भारी मात्रा में हथियार सौंपे, जिनमें 02 AK47, 02 INSAS राइफल, 01 SLR, 02 SSR, 07 BGL सेल और 04 वाकीटाकी शामिल हैं।

सरेंडर करने वालों में 4 महिलाएं भी शामिल

सरेंडर करने वालों में 6 पुरुष और 4 महिला नक्सली शामिल हैं, जिन्हें जिला पुलिस लाइन में कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया है। यह आत्मसमर्पण इसलिए भी खास माना जा रहा है क्योंकि बीते दिन ही राज्य की पहली महिला नक्सली ने हथियारों सहित पुलिस के सामने सरेंडर किया था, और अब एक साथ इतने बड़े समूह का मुख्यधारा में लौटना सुरक्षा एजेंसियों के मनोबल को और बढ़ाने वाला कदम है।

गोपनीय तरीके से तैयार किया गया था ऑपरेशन

Naxali Surrender News: जानकारी के अनुसार यह पूरा ऑपरेशन बेहद गोपनीय तरीके से तैयार किया गया था, जिसमें एक फॉरेस्ट गार्ड की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इसी कर्मचारी ने नक्सलियों और पुलिस के बीच बातचीत की शुरुआत करवाई और उन्हें जंगल से सुरक्षित बाहर निकालकर सीधे बालाघाट रेंज के आईजी के सामने सरेंडर कराने में मदद की।

कबीर का आत्मसमर्पण ऐतिहासिक

कबीर के आत्मसमर्पण को सुरक्षा एजेंसियों के लिए ऐतिहासिक माना जा रहा है क्योंकि लंबे समय से वह नक्सल संगठनों की गतिविधियों को संचालित कर रहा था और उसकी गिरफ्तारी या आत्मसमर्पण के लिए कई विशेष ऑपरेशन चलाए गए थे। राज्य सरकार भी इस उपलब्धि को नक्सल उन्मूलन अभियान में एक मजबूत कदम के रूप में देख रही है। इस बीच, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज  बालाघाट पहुंचे, जहां उनके समक्ष इन सभी नक्सलियों का औपचारिक आत्मसमर्पण कराया गया। मु

इन्हें भी पढ़ें :-

Armed Forces Flag Day: सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर पीएम मोदी ने कही दिल को छू लेने वाली बात… जो हर जवान को देगी प्रेरणा 

Sagar News: देर रात घर में घुसा पुलिस.. फिर महिला के साथ किया ये घिनौना काम! आहत होकर उठाया खौफनाक कदम, अब बहन ने भी लगाया गंभीर आरोप