Bhind news: बारात लेकर जा रहा था दूल्हा, अचानक हो गया ये कांड, जानकर रह जाएंगे दंग

बारात लेकर जा रहा था दूल्हा, अचानक हो गया ये कांड, जानकर रह जाएंगे दंग This incident happened with the groom while going to Baraat

Bhind news: बारात लेकर जा रहा था दूल्हा, अचानक हो गया ये कांड, जानकर रह जाएंगे दंग

Bhind child marriage

Modified Date: May 8, 2023 / 04:51 pm IST
Published Date: May 8, 2023 4:49 pm IST

Overloaded tractor trolley collided with Barati car: भिंड। जिले में तूरी से भरे ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉली ने बारात से भरी कार में टक्कर मार दी। इस हादसे में दूल्हा बाल-बाल बच गया, जबकि पांच लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Read more: फीमेल सांप को रिझाने के लिए ऐसा काम करते हैं मेल सांप, वायरल हो रहा वीडियो 

दरअसल, ऊमरी थाना क्षेत्र के मोतीपुरा गांव के रहने बाले अखिलेश राठौर के बेटे राजकिशोर राठौर की बारात उत्तरप्रदेश के राजपुर जमना नगर जा रही थी। कार में दूल्हे के साथ उसके जीजा और फूपा सहित पांच लोग सवार थे। बीसलपुरा गांव के पास पहुंचते ही अचानक सामने से आ रही तूरी से भरा ओवरलोड ट्रेक्टर-ट्रॉली ने कार को टक्कर मार दी। घटना के बाद कार में सवार पांच लोग घायल हो गए।

Read more: अंधविश्वास की आड़ दुधमुंहे बच्चों के साथ जुल्म, बीमारी ठीक करने के नाम पर किया ऐसा काम 

Overloaded tractor trolley collided with Barati car: घटना के एक घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची। घायल बाराती एम्बुलेंस का इंतजार करते रहे, लेकिन जब एम्बुलेंस नहीं पहुंची। सूचना मिलते ही बाराती के परिजन भी मौके पर पहुंचे औऱ अपने साधन से लेकर घायलो को जिला अस्पताल ले गए। घायल बाराती का कहना है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली तूरी से ओवरलोड भरी थी, जिसने सामने से टक्कर मारी और यह हादसा हो गया। IBC24 से दिलीप सोनी की रिपोर्ट

 ⁠

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 


लेखक के बारे में