गुना कांड पर एक्शन..विपक्ष का क्या रिएक्शन? सीएम की ताबड़तोड़ कार्रवाई के बाद भी क्या सुधरेंगे हालात?.. देखें डिबेट
Action on Guna incident : गुना के दर्दनाक हादसे की चीखें अब भी सुनाई दे रही हैं... हादसे के बाद एमपी के सीएम मोहन यादव ने अपने तेवर साफ कर दिए हैं...हादसे के जिम्मेदार अफसरों पर दमदार कार्रवाई कर ये संदेश दे दिया है कि अब एमपी में लापरवाह अफसर बख्शे नहीं जाएंगे...चाहे वो कोई कर्मचारी हो या फिर बड़े अफसर...
Action on Guna incident : भोपाल। मध्यप्रदेश के गुना में हुए दर्दनाक हादसे ने एक बार फिर सिस्टम पर सवाल खड़े किए हैं…परिवहन महकमे से लेकर पुलिसिया सिस्टम के सिंडिकेट को एक्सपोज़ कर दिया है…13 मौतों की जिम्मेदारी लेने के बजाए अफसर अपनी करतूतों पर लीपापोती करते लेकिन इसके पहले MP के सीएम डॉ मोहन यादव ने उन पर एक्शन लिया…जिम्मेदारों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की…पूरा जिला साफ कर दिया…जांच कमेटी बिठा दी…लेकिन कांग्रेस अब भी ये दावा कर रही है कि इससे हालात नहीं सुधरने वाले…देखिए रिपोर्ट…
गुना के दर्दनाक हादसे की चीखें अब भी सुनाई दे रही हैं… हादसे के बाद एमपी के सीएम मोहन यादव ने अपने तेवर साफ कर दिए हैं…हादसे के जिम्मेदार अफसरों पर दमदार कार्रवाई कर ये संदेश दे दिया है कि अब एमपी में लापरवाह अफसर बख्शे नहीं जाएंगे…चाहे वो कोई कर्मचारी हो या फिर बड़े अफसर…
दरअसल गुना हादसे के बाद सीएम डॉ मोहन यादव ने अपन दौरे के बाद सबसे पहले जिले के RTO रवि बरेलिया, नपा CMO बीडी कतरौलिया… फिर कलेक्टर तरुण राठी….SP विजय खत्री को हटा दिया है…इसके अलावा परिवहन आयुक्त संजय झा की भी छुट्टी कर दी है…परिवहान विभाग के प्रमुख सचिव सुखबीर सिंह को भी परिवहन विभाग से मुक्त कर दिया है..
read more: पूर्व इंडियन क्रिकेटर अंबाती रायडू वाईएसआरसीपी में शामिल हुए
जाहिर है मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अब तक का सबसे बड़ा फैसला लिया है…न सिर्फ जिम्मेदारों के तबादले किए हैं बल्कि जांच कमेटी बनाकर ये इशारा दे दिया है…कि दोषी पाए जाने पर इससे भी सख्त सज़ा उनकी जहन मे है…
दरअसल गुना हादसे के बाद कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा कि बस बिना परमिट के बिना फिटनेस के चल रही थी। इस घटना की उच्च स्तरीय जांच होना चाहिए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए…और अब जब एक्शन लिया भी गया..तब भी कांग्रेस कह रही है कि दोषियों के तबादले कर बीजेपी सिर्फ दिखावा करती है सज़ा नहीं देती…
मध्यप्रदेश में इस तरह का सड़क हादसा होना पहली दफा नहीं है…इससे पहले भी अनफिट बसों की वजह से सैंकड़ों जिंदगियां जा चुकी हैं…लेकिन अफसर हैं कि सुधरने का नाम नहीं लेते…खैर डॉ मोहन यादव के सख्त मिजाज से ये अंदाज़ा ज़रूर लगाया जा सकता है…कि जिम्मेदारों को सज़ा ज़रुर मिलेगी ताकि 13 मौतों को इंसाफ मिल सके…
read more: फिलीपीन की नौसेना के साथ भारतीय नौसैनिक पोत के अभ्यास पर चीन ने नाखुशी जताई

Facebook



