प्रदेश में अब कलर कोड के हिसाब से होगा ऑटो का संचालन, बनाई गयी नई नीति, इतने साल के लिए जारी होगा परमिट

Auto will be operated by color code: प्रदेश में अब कलर कोड के हिसाब से होगा ऑटो का संचालन, बनाई गयी नई नीति, permit will be issued for so many years

प्रदेश में अब कलर कोड के हिसाब से होगा ऑटो का संचालन, बनाई गयी नई नीति, इतने साल के लिए जारी होगा परमिट

Auto Rickshaw Strike in indore

Modified Date: November 29, 2022 / 07:58 pm IST
Published Date: September 7, 2022 11:55 am IST

भोपाल। Auto will be operated by color code: मध्यप्रदेश में अब सभी प्रकार के ऑटो का संचालन कलर कोड के हिसाब से होगा। यह कलर कोड उस क्षेत्र के परमिट के हिसाब से निर्धारित किया जाएगा। मध्य प्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की कोशिश के बाद अब राज्य के ऑटो चालकों के लिए नीति का निर्धारण कर दिया गया है। परिवहन विभाग द्वारा तैयार की गई ऑटो रिक्शा विनिमय योजना 2021 को मंजूरी प्रदान कर दी गई है । इस योजना के मध्यप्रदेश में लागू होने के बाद ऑटो चालकों के साथ आमजनता को राहत मिल सकेंगी। इस योजना का विस्तार सपूर्ण मध्यप्रदेश में होगा।     >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

आलिया-रणबीर के महाकाल दर्शन मामले पर सियासत! गृह मंत्री कर रहे बजरंग दल के कारनामों को सपोर्ट, कांग्रेस विधायक ने कसा तंज 

Auto will be operated by color code: इस योजना के तहत ऑटो रिक्शा में चालक को छोड़कर 3 सवारियों तक की बैठक की क्षमता वाले वाहनों को परमिट प्रदान किया जाएगा। परमिट देने में सीएनजी ऑटो रिक्शा को प्राथमिकता दी जाएगी। इसमें अस्थाई परमिट सिर्फ 4 माह के लिए वैध होगा, जबकि स्थाई परमिट 5 वर्ष के लिए जारी किया जाएगा। ऑटो रिक्शा के संचालन हेतु शहरी तथा गैर शहरी क्षेत्र का निर्धारण किया जाएगा। जबकि कलेक्टर नगरीय जनसंख्या के आधार पर ई-रिक्शा के संचालन हेतु क्षेत्र/मार्ग को प्रतिबंधित कर सकेंगे। वहीं सड़क सुरक्षा समिति की सलाह पर ऑटो रिक्शा स्टैण्ड का चिन्हांकन किया जाएगा।

 ⁠

दर्जी को कुर्ता-पजामा गलत तरीके से सिलना पड़ गया महंगा, उपभोक्ता आयोग ने सुनाई ऐसी सजा 

Auto will be operated by color code: शहरी तथा गैर शहरी क्षेत्रों के लिए अलग-अलग परमिट जारी होंगे। उसी परमिट के आधार पर ऑटो रिक्शा में कलर कोडिंग की जाएगी। इसके उल्लघंन पर ऑटो रिक्शा का परमिट रद्द कर दिया जाएगा। इलेक्ट्रिक एवं सीएनजी ऑटो रिक्शा के लिए पीला हुड और ग्रीन बाॅडी तथा पेट्रोल एवं डीजल से संचालित ऑटो रिक्शा के लिए पीला हुड और काली बाॅडी रहेगी। जबकि शहर के अलावा संचालित ऑटो रिक्शा के लिए पीला हुड और लाल बाडी होगी।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें


लेखक के बारे में