Bhopal New Railway Station Inauguration

कल होगा नए रेलवे स्टेशन का उद्घाटन, हाईटेक होगी पूरी व्यवस्था, जानें कैसी होंगी यात्री सुविधाएँ

बाते करें सुविधाओं की तो यात्रियों को इस भवन में नए टिकट काउंटर, हेल्प डेस्क, वीआईपी वेटिंग रूम, आधुनिक यात्री इंफार्मेशन सिस्टम जैसी सुविधाएं मिलेंगी।

Edited By :   Modified Date:  May 6, 2023 / 09:03 AM IST, Published Date : May 6, 2023/9:03 am IST

Bhopal New Railway Station Inauguration: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल का नया हाईटेक रेलवे स्टेशन बनकर तैयार है. 20 करोड़ के नए भवन का रविवार 07 मई को लोकार्पण होगा। इसके साथ ही यह भवन यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा। यह भवन नए फुटओवर ब्रिज से सीधे जुड़ा है। इससे भोपाल रेलवे स्टेशन के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन छोर की ओर प्लेटफार्म एक से छह के बीच यात्रियों का आना-जाना आसान हो जाएगा। अभी इन्हें पुराने फुट ओवर ब्रिज की मदद से आना-जाना पड़ता है, जिसके लिए अधिक दूरी तय करनी पड़ती है।

कर्नाटक के रण में उतरेगी सोनिया गांधी, आज भरेगी हुंकार, दिग्गज कांग्रेसियों का रहेगा जमावड़ा

आज कांग्रेस का दामन थामेंगे दीपक जोशी, PCC चीफ कमलनाथ दिलवाएंगे सदस्यता 

Bhopal New Railway Station Inauguration: बाते करें सुविधाओं की तो यात्रियों को इस भवन में नए टिकट काउंटर, हेल्प डेस्क, वीआईपी वेटिंग रूम, आधुनिक यात्री इंफार्मेशन सिस्टम जैसी सुविधाएं मिलेंगी। इसी के पहले तल पर 1600 वर्गफीट में वीआईपी लाउंज बनाया जाएगा। लोकार्पण से पहले पश्चिम मध्य रेलवे के जीएम सुधीर कुमार गुप्ता ने निरीक्षण किया और यात्री सुविधाओं को जायजा लिया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें