Bhopal News: राजधानी भोपाल में धुंए की तरह फैल रहा डेंगू और चिकनगुनिया, लगातार बढ़ रहे मरीज, इन इलाको में हालात ज्यादा खराब…

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में डेंगू और चिकनगुनिया के मरीज लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। अब तक डेंगू के 104 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, डेंगू से 4 गुना कम जांच होने के बावजूद चिकनगुनिया की पॉजिटिव दर डेंगू से दो प्रतिशत से अधिक रही है। 

Bhopal News: राजधानी भोपाल में धुंए की तरह फैल रहा डेंगू और चिकनगुनिया, लगातार बढ़ रहे मरीज, इन इलाको में हालात ज्यादा खराब…

bhopal news

Modified Date: October 7, 2025 / 07:27 am IST
Published Date: October 7, 2025 7:27 am IST
HIGHLIGHTS
  • भोपाल में डेंगू और चिकनगुनिया के मरीजों में इज़ाफा
  • अब तक डेंगू के 104 और चिकनगुनिया के 70 मरीज सामने आए
  • चिकनगुनिया की संक्रमण दर 3.49%, डेंगू से ज्यादा खतरनाक

Bhopal News: भोपाल: मध्यप्रदेश की राजधानी में डेंगू और चिकनगुनिया जैसे मच्छरजनित रोगों ने एक बार फिर से दस्तक दे दी है। हर गुजरते दिन के साथ इन बीमारियों के मामलों में इज़ाफा हो रहा है। वर्ष 2025 में अब तक डेंगू के 104 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, लेकिन हैरानी की बात यह है कि चिकनगुनिया की पॉजिटिव दर डेंगू से भी अधिक पाई गई है, जबकि उसकी जांच डेंगू से चार गुना कम हुई है।

क्या कहते हैं आकड़े ?

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, अब तक 7971 लोगों की डेंगू जांच की जा चुकी है, जिनमें से 104 पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके विपरीत, सिर्फ 2006 लोगों की चिकनगुनिया जांच में ही 70 मरीज पॉजिटिव मिले हैं। यानी, डेंगू की पॉजिटिव दर 1.31% है, जबकि चिकनगुनिया की पॉजिटिव दर 3.49% रही है। इससे यह स्पष्ट होता है कि राजधानी में चिकनगुनिया डेंगू से भी तेज़ी से फैल रहा है।

कहां सबसे ज़्यादा खतरा?

Bhopal News: भोपाल के टीटी नगर, बागसेवनियां, शाहजहांनाबाद और इब्राहिमपुरा जैसे इलाके इस समय सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। इन इलाकों को मच्छरों के प्रजनन स्थल माना जा रहा है, जहां गंदगी, जलभराव और खुले कंटेनरों में जमा पानी से मच्छर तेजी से पनप रहे हैं।

 ⁠

सितंबर में डेंगू के सबसे ज्यादा मामले

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट बताती है कि जनवरी से अगस्त 2025 तक डेंगू के 68 मरीज मिले थे, जबकि सिर्फ सितंबर महीने में ही 36 से अधिक मरीज सामने आए। यानी एक ही महीने में डेंगू के मामलों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले अक्टूबर-नवंबर के महीनों में स्थिति और बिगड़ सकती है अगर रोकथाम के उपाय न किए गए।

लक्षण नजर आते ही कराएं जांच

Bhopal News: डॉक्टरों के अनुसार, यदि किसी को तेज़ बुखार के साथ सर्दी, सिर दर्द, आंखों के पीछे दर्द या मांसपेशियों में जकड़न महसूस हो तो 24 घंटे के भीतर डेंगू और चिकनगुनिया की जांच कराना ज़रूरी है। राजधानी के जेपी अस्पताल, हमीदिया, बीएमएचआरसी, एम्स सहित सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर मुफ्त जांच की सुविधा उपलब्ध है।

बचाव ही सबसे अच्छा उपाय

Bhopal News: चिकनगुनिया और डेंगू दोनों ही मच्छरों से फैलते हैं, और इनका कोई विशेष इलाज नहीं है, इसलिए रोकथाम ही सबसे कारगर उपाय है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों की मानें तो हर नागरिक को निम्नलिखित सावधानियों का पालन करना चाहिए:

  • आसपास जलभराव न होने दें

  • कूलर, गमले, टंकियों की सफाई नियमित करें

  • पूरी आस्तीन के कपड़े पहनें

  • मच्छरदानी और रिपेलेंट का इस्तेमाल करें

  • बुखार होने पर खुद से दवा न लें, डॉक्टर से संपर्क करें

read more: MP Police Bharti: 8 साल बाद बड़ी भर्ती करने जा रही मोहन सरकार, हो जाएं तैयार, इस दिन से कर सकते हैं आवेदन…

read more: Aaj Ka Rashifal 7th October 2025: आज भगवान हनुमान करेंगे हर कार्य मंगल.. इस राशि के जातकों को मिलेगी खुशखबरी, पढ़ें राशिफल


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।