Congress Party Disciplinary meeting: निकाय चुनाव में भितरघात करने वालों पर बड़ा एक्शन, कांग्रेस ने जारी किया शोकॉज नोटिस
Congress Party Disciplinary meeting Big action on those involved in civic elections, Congress issued show निकाय चुनाव में भीतरघात करने वालों पर बड़ा एक्शन, कांग्रेस ने जारी किया शोकाज नोटिस
Congress Party Disciplinary meeting भोपाल-आज कांग्रेस पार्टी के अनुशासन समिति की बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें विधायको द्वारा बताई गई लगभग 44 गंभीग शिकायतों पर चर्चा की गई है। आपको बता दें कि आज हुई इस चर्चा के बाद के निकाय चुनाव में भीतरघात करने वालों को शोकॉज नोटिस भेजा गया है। जिसमे पार्टी के खिलाप गैर अनुशासनात्मक कदम उठाने की वजह पूछी गई है। जिन भी नेताओं के पास ये सोकॉज नोटिस भेजा गया है। उनको निर्धारित समय के भीतर जबाब देना होगा।
read More: IND vs SA Live Score : दक्षिण अफ्रीका को तीसरा झटका, रीजा हेंड्रिक्स आउट
Congress Party Disciplinary meeting पार्टी को जबाब सैटिस्फाईंग लगने पर स्वीकार किया जाएगा। साथ ही साथ यदि संतुष्टी पूर्ण नहीं हुई तो कार्रवाई की जाएगी। आज आयोजित अनुशासनात्मक बैठक में पांच कार्यकर्ताओं को निष्कासित करने की खबर सामने आई है। आगे कांग्रेस नेता चंद्र प्रभाष शेखर ने ट्रेन हुई छेड़खानी वाले मामले की बात की है।
Read More: IND vs SA Live Score : दक्षिण अफ्रीका के 200 रन पूरे, एडेन मार्करम शतक की ओर
कांग्रेस विधायको को मिली क्लीन चिट
Congress Party Disciplinary meeting आगे कांग्रेस नेता ने कहा कि रेवांचल एक्सप्रेस ट्रेन मामले में विधायकों की कोई गलती सामने नहीं आई है। जिसके बाद उन दोनो लोगों को क्लीन चिट दे दी गई है। मामले की जांच कांग्रेस पार्टी की आंतरिक कमेंटी द्वारा की गई है। जिसकी रिपोर्ट नेता प्रति के सामने प्रस्तुत करने के बाद ये फैसला लिया गया है।

Facebook



