CM Shivraj visit in Sehore: आज सीहोर दौरे पर सीएम शिवराज, किसानों की फसलों का करेंगे निरीक्षण…

CM Shivraj will inspect farmers crops मध्यप्रदेश में इस वर्ष कम बारिश होने के चलते किसानों को काफी दिक्कतों का समाना करना पड़ रहा है।

CM Shivraj visit in Sehore: आज सीहोर दौरे पर सीएम शिवराज, किसानों की फसलों का करेंगे निरीक्षण…

Order issued to open medical colleges in Panna, Katni and Betul

Modified Date: September 8, 2023 / 08:35 am IST
Published Date: September 8, 2023 8:35 am IST

CM Shivraj will inspect farmers crops: Harpreet Kaur Reen/भोपाल। मध्यप्रदेश में इस वर्ष कम बारिश होने के चलते किसानों को काफी दिक्कतों का समाना करना पड़ रहा है। वहीं प्रदेश के कई इलाकों में कम बारिश होने के कारण सूखे की स्थिति बनी हुई है। किसानों ने ​सीएम शिवराज के आगे अपनी इन परेशानियों को लेकर चिंता जताई थी। इस गंभीर विषय पर सीएम ने भी विशेष अनुष्ठान और महत्वपूर्ण बैठकें किया था और आज खुद सीएम शिवराज किसानों के बीच पहुंचकर फसलों का निरीक्षण करेंगे।

Read more: Power cut in Bhopal: राजधानी के 20 से अधिक इलाकों में आज रहेगी बत्ती गुल, इन कॉलोनियों में होगी बिजली की कटौती 

CM Shivraj will inspect farmers crops: बता दें कि आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का सीहोर दौरा है। सीएम अपने सीहोर दौरे के दौरान किसानों के फसलों का निरीक्षण भी करेंगे। दरअसल, सीएम शिवराज के गृह जिले में फसलों पर सूखे की मार पड़ी है। इसके साथ ही कीटों ने भी कहर बरपाया है, जिसके चलते फसलों को 30 से 40% नुकसान की संभावना जताई गई है। कृषि एवं मौसम एक्सपर्ट के मुताबिक कोई सिस्टम एक्टिवेट नहीं होने से आगामी दिनों में तेज बारिश के आसार नहीं हैं।

 ⁠

 

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में