Ganesh Puja 2025 Guidlines: इस साल कितने फ़ीट तक रहेगी गणेश प्रतिमाओं की अधिकतम ऊंचाई?.. प्रशासन ने जारी किया SOP और गाइडलाइन, आप भी पढ़ें..
दिक पंचांग के अनुसार, भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि 26 अगस्त 2025 को दोपहर 01 बजकर 54 मिनट पर शुरू होगी। वहीं, 27 अगस्त को दोपहर 03 बजकर 44 मिनट पर चतुर्थी तिथि का समापन होगा।
Ganesh Puja 2025 Guidlines and SOP || Image- IBC24 News File
- प्रतिमा की ऊंचाई 16 फीट से अधिक नहीं होगी।
- डीजे साउंड तय मानकों के अनुसार ही बजाया जाएगा।
- गणेश चतुर्थी 27 अगस्त 2025 को मनाई जाएगी।
Ganesh Puja 2025 Guidlines and SOP: भोपाल: इसी महीने के आखिर हफ्ते से देशभर में धूमधाम से गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जाएगा। गणेश उत्सव के दौरान आमजनों को होने वाली संभावित असुविधा और किसी भी तरह की दुर्घटना की आशंका को देखते हुए प्रशासन की तरह से गणेश स्थापना करने वाली समितियों के लिए गाइड लाइन जारी कर दिया है।
Ganesh Puja 2025 Date
भोपाल प्रशासन की तरफ से जारी गाइडलाइन के अनुसार किसी भी समिति को 16 फ़ीट से अधिक ऊँची मूर्ती स्थापना की इजाजत नहीं होगी। इस नियम के उल्लंघन पर समिति पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में समितियों के साथ ही मूर्ती निर्माण करने वाले कलाकारों को भी हिदायत दे दी गई है।
गाइडलाइन के मुताबिक डीजे साउंड सिस्टम भी तय मनका के आधार पर ही अपने डीजे साउंड के संचालन करेंगे। तय समय के भीतर और मानक ध्वनि के आधार पर ही डीजे का संचालन होगा। प्रसहन और पुलिस ने निर्बाध गणेश पूजा आयोजन के लिए प्रशासन के सभी एसओपी का पालन करने के अपील की है।
कब से है गणेश चतुर्थी 2025?
Ganesh Puja 2025 Guidlines and SOP: हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि के अगले दिन गणेश चतुर्थी मनाई जाती है। यह पर्व महाराष्ट्र और गुजरात समेत देश के कई राज्यों में धूमधाम से मनाया जाता है। इस शुभ अवसर पर रिद्धि-सिद्धि के दाता भगवान गणेश की भव्य तरीके से पूजा की जाती है। भक्तजन अपने घरों पर गणपति बप्पा की प्रतिमा स्थापित कर उनकी पूजा एवं आरती करते हैं।
भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से गणेश महोत्सव शुरू होता है। वहीं, अनंत चतुर्दशी के दिन भगवान गणेश की प्रतिमा का भक्ति भाव से विसर्जन किया जाता है। गणेश महोत्सव के दौरान गणपति बप्पा की पूजा की जाती है। आइए, गणेश चतुर्थी की सही डेट, शुभ मुहूर्त एवं योग जानते हैं।
वैदिक पंचांग के अनुसार, भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि 26 अगस्त 2025 को दोपहर 01 बजकर 54 मिनट पर शुरू होगी। वहीं, 27 अगस्त को दोपहर 03 बजकर 44 मिनट पर चतुर्थी तिथि का समापन होगा। सनातन धर्म में उदया तिथि मान है। इसके लिए 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी को मनाई जाएगी।

Facebook



