इंदौर में मतदान बढ़ाने के लिए ‘‘लकी ड्रॉ’’, मतदाताओं के स्वागत में शीतल पेय का भी इंतजाम

इंदौर में मतदान बढ़ाने के लिए ‘‘लकी ड्रॉ’’, मतदाताओं के स्वागत में शीतल पेय का भी इंतजाम

  •  
  • Publish Date - May 9, 2024 / 08:45 PM IST,
    Updated On - May 9, 2024 / 08:45 PM IST

इंदौर (मध्यप्रदेश), नौ मई (भाषा) इंदौर लोकसभा क्षेत्र में 13 मई को होने वाले मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से 11 ग्राम पंचायतों ने मतदाताओं के लिए ‘‘लकी ड्रॉ’’ के आयोजन का फैसला किया है। इसमें जिन मतदाताओं की किस्मत खुलेगी, उन्हें नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। प्रशासन के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और मतदाता जागरूकता अभियान के प्रभारी सिद्धार्थ जैन ने बताया कि सांवेर क्षेत्र की 11 ग्राम पंचायतें मतदान के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने के वास्ते ‘‘लकी ड्रॉ’’ का आयोजन करेंगी।

उन्होंने बताया,‘‘मतदान करने वाले लोग इस लकी ड्रॉ में भाग ले सकेंगे। इसमें जीतने वाले मतदाताओं को 1,001 रुपये का प्रथम पुरस्कार, 551 रुपये का द्वितीय पुरस्कार और 100-100 रुपये के कुछ सांत्वना पुरस्कार दिए जाएंगे।’’

जैन ने कहा कि पुरस्कारों की राशि प्रतीकात्मक है और ‘‘लकी ड्रॉ’’ के आयोजन के पीछे ग्राम पंचायतों का मकसद बस इतना है कि ग्रामीण क्षेत्रों के लोग मतदान के लिए प्रेरित हों।

उन्होंने बताया कि गांवों में चुनिंदा मतदान केंद्रों को अलग-अलग थीम पर सजाया-संवारा गया है और कई केंद्रों पर मतदाताओं का स्वागत शीतल पेय के साथ किया जाएगा।

इंदौर, मतदाताओं की तादाद के लिहाज से मध्य प्रदेश में सबसे बड़ा लोकसभा क्षेत्र है। इस लोकसभा क्षेत्र में 25.13 लाख मतदाता हैं और यहां 13 मई को मतदान होगा। चुनाव मैदान में 14 उम्मीदवार हैं जिनमें नौ निर्दलीय हैं।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने निवर्तमान सांसद शंकर लालवानी को लगातार दूसरी बार इंदौर के चुनावी रण में उतारा है, जबकि अपने घोषित प्रत्याशी अक्षय कांति बम के ऐन मौके पर पर्चा वापस लेकर भाजपा में शामिल होने से कांग्रेस दौड़ से बाहर हो गई है। इस तगड़े झटके के बाद कांग्रेस स्थानीय मतदाताओं से अपील कर रही है कि वे ‘भाजपा को सबक सिखाने के लिए’ इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन पर ‘नोटा’ (उपरोक्त में से कोई नहीं) का बटन दबाएं।

इंदौर क्षेत्र में 2019 के पिछले लोकसभा चुनावों के दौरान 69 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था।

भाषा हर्ष

राजकुमार

राजकुमार