मप्र : मतदाता पर्ची नहीं मिलने पर 18 लोगों को इनाम में दिया गया ‘मल्टीप्लेक्स’ का सिनेमा टिकट

मप्र : मतदाता पर्ची नहीं मिलने पर 18 लोगों को इनाम में दिया गया ‘मल्टीप्लेक्स’ का सिनेमा टिकट

  •  
  • Publish Date - May 28, 2024 / 05:05 PM IST,
    Updated On - May 28, 2024 / 05:05 PM IST

इंदौर (मप्र), 28 मई (भाषा) इंदौर लोकसभा क्षेत्र में मतदाता पर्ची नहीं मिलने की शिकायत सही पाए जाने पर जिला निर्वाचन कार्यालय ने अपनी पूर्व घोषित योजना के मुताबिक 18 मतदाताओं को इनाम में ‘मल्टीप्लेक्स’ का सिनेमा टिकट दिया है। एक अधिकारी ने यह मंगलवार को यह जानकारी दी।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेंद्र सिंह रघुवंशी ने बताया,‘‘हमें कुल 43 लोगों ने शिकायत की कि उन्हें मतदाता पर्ची नहीं मिली। जांच के बाद इनमें से 19 शिकायतें सही पाई गईं।’’

उन्होंने बताया कि जिला निर्वाचन कार्यालय की पूर्व घोषित योजना के मुताबिक इनमें से 18 लोगों को एक ‘मल्टीप्लेक्स’ के बुधवार (29 मई) शाम के शो का सिनेमा टिकट इनाम के तौर पर दिया गया, जबकि एक मतदाता ने यह टिकट लेने से इनकार कर दिया।

रघुवंशी ने बताया कि यह नवाचारी इनामी योजना मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पेश की गई थी।

जिला निर्वाचन कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि इंदौर लोकसभा क्षेत्र में 13 मई को हुए मतदान में कुल 25.27 लाख मतदाताओं में से 61.75 प्रतिशत लोगों ने वोट डाला था।

भाषा हर्ष

राजकुमार

राजकुमार