चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का बड़ा बयान, मीट दुकानों को लेकर कही ये बात
Medical Education Minister Vishwas Sarang's big statement said this about meat shops चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का बड़ा बयान, मीट दुकानों को लेकर कही
भोपाल: मध्य प्रदेश की महाकाल नगरी उज्जैन में सरकार की जल्द ही कैबिनेट बैठक होने वाली है। महाकाल मंदिर का कॉरीडोर बन कर तैयार हो गया है। कुछ दिन पहले ही कॉरीडोर का अधिकारिक वीडियो रिलीज हुआ था। जिसका लोकार्पण करने के लिए प्रधानमंत्री उज्जैन आ रहे हैं।अब कॉरीडोर को लेकर चिकित्सा मंत्री विश्वास सारंग का बयान सामने आया है। नेता ने कहा कि 11 अक्टूबर को पीएम मोदी कॉरीडोर का लोकार्पण करेंगे। आगे मंत्री ने कहा कि कल मंगलवार को बाबा महाकाल के दर पूरी सरकार जा रही है। जहां आने राज्य की जनता के लिए महाकाल से प्राथना भी करेंगे।
मीट बेचने को लेकर कही ये बात
चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने आगे कहा कि मीट की अवैध दुकानों पर जम कर कार्रवाई की जाएगी, जिनके पास बिना लाइसेंस के दुकाने बजार में हैं वो या तो लाइसेंस बनवा ले या फिर दुकान हटवा लें।नेता ने आगे भोपाल नगर निगम को निर्देश देते हुए कहा कि आज विभाग की समीक्षा की जाएगी । आगे कहा कि जिन दुकानो की लाइसेंसी है, उन्हे भी नियम कानून के हिसाब से ही मांस का व्यापार करना होगा। जो भी नियम कानून का उलंघ्घन करता पाया गया तो उनके खिलाप कार्रवाई की जाएगी। मीट को शो रुम जैसे सजा करना प्रतिबंधित है। इस नियम को भी सभी व्यापारियों को ध्यान देना होगा।

Facebook



