MP PSC 2019 Result: आखिरकार जारी हुए एमपी पीएससी 2019 के नतीजे.. सतना की लाडली ने किया टॉप, इतने नतीजे होल्ड पर
गौरतलब है कि एमपीएससी की यह परीक्षा 571 पदों के लिए आयोजित की गई थी। 87 फीसदी नतीजे के आधार पर फिलहाल 472 पदों के नतीजों का ऐलान किया गया है।
MP PSC 2019 Result
भोपाल: तमाम तरह की बाधाओं के बाद आख़िरकार मंगलवार देर रात मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग 2019 के अंतिम परिणाम जारी कर दिए गए है। नतीजों में सतना की प्रिया पाठक ने टॉप किया है। प्रिया पाठक डीसी सेकंड रैंक का पद हासिल किया है।
बता दें कि यह परिणाम 87 प्रतिशत के आधार पर जारी किये गए है। इस तरह 13 फ़ीसदी नतीजों को होल्ड पर रखा गया है। 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण पर कोर्ट का निर्णय आने के बाद इन नतीजों को जारी किया जाएगा। इस तरह दो अलग-अलग मुख्य परीक्षाओं के बाद एक परिणाम किया गया हैं।
गौरतलब है कि एमपीएससी की यह परीक्षा 571 पदों के लिए आयोजित की गई थी। 87 फीसदी नतीजे के आधार पर फिलहाल 472 पदों के नतीजों का ऐलान किया गया है। इनमे 24 डिप्टी कलेक्टर 19 डीएसपी 17 कोषालय अधिकारी समेत अन्य पदों के लिए परिणामों की घोषणा हुई है।

Facebook



