MP Weather Update: एमपी के 21 जिलों में आंधी-तूफान, ओलावृष्टि का अलर्ट, मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी की चेतावनी
MP Weather Update: एमपी के 21 जिलों में आंधी-तूफान, ओलावृष्टि का अलर्ट, मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी की चेतावनी
Rain and hailstorm in Panna
भोपाल। MP Weather Update: मध्यप्रदेश में इन दिनों बदले मौसम के मिजाज ने एक तरफ जहां किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाया है तो वहीं दूसरी तरफ मौसमी बुखार के कारण सर्दी-जुकाम से संक्रमितों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है। इसके साथ ही एमपी में तेज रफ्तार आंधी और तूफान के साथ कई जिलों में मूसलाधार बारिश के साथ जमकर ओले गिरे। ओले गिरने से खेतों में खड़ी फसलें खराब हो गई हैं। 21 जिलों में में आंधी-तूफान, ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया। इसके साथ ही मौसम के अगले तीन दिन इसी तरह रहने के आसार हैं।
MP Weather Update: मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज तेजी से बदल गया है। प्रदेश के अधिकांश जिलों में आंधी तूफान के साथ बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने ओले, तेज हवा और बारिश का अनुमान जताया है। साथ ही आज कई इलाकों में ओलावृष्टि और बारिश की चेतावनी जताई गई है। बैतूल, बुरहानपुर, खंडवा, शिवपुरी, दतिया, सतना, मैहर, विंडोरी, कटनी, जबलपुर, शाजापुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा मंडला, पन्ना, दमोह छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, अनूपपुर और उमरिया जिलों में चेतावनी जारी की गई है।
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



