Rambhadracharya Big Statement: ये लड़ाई शिवराज और कमलनाथ की नहीं, बल्कि…, जगद्गुरु रामभद्राचार्य का बड़ा बयान
Rambhadracharya Big Statement सिवनी में रामभद्राचार्य का बड़ा बयान, ये BJP और कांग्रेस के बीच की लड़ाई नहीं, कमलनाथ और शिवराज की लड़ाई नहीं है
Rambhadrachar Big Statement
Rambhadracharya Big Statement: भोपाल। इस दिनों बाबाओं मध्य प्रदेश में डेरा डाला हुआ है। प्रदेश के अलग-अलग हिस्से में बाबाओं की कथा चल रही है। इसी कड़ी में तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामभद्राचार्य की कथा इन दिनों सिवनी में चल रही है। उनको सुनने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है। लेकिन इस दौरान रामभद्राचार्य ने विवादित बयान दिया है जो अब चर्चा का विषय बन गया है।
Rambhadracharya Big Statement: जगद्गुरु रामभद्राचार ने कथा के दौरान कहा कि मध्य प्रदेश में लड़ाई बीजेपी या कांग्रेस की नहीं है। न ही ये लड़ाई शिवराज और कमलनाथ के बीच की है। ये धर्म और अधर्म के बीच की लड़ाई है। कथा में दिया ये बयान अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उधर इस बयान पर कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा कि धर्म वो हौ जो महंगाई कम करें, रोजगार दे। धर्म हमारे साथ है और आम आदमी के साथ है।
ये भी पढ़ें- Indore crime news: कपड़े उतारकर टीचर की सरेआम की पिटाई, छात्रा के साथ करता था ऐसा काम, जानें पूरा मामला
ये भी पढ़ें- MP Congress First List: कांग्रेस के 100 उम्मीदवारों के नाम फाइनल! पहली लिस्ट पर बड़ा अपडेट आया सामने

Facebook



