MP Congress: लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की बड़ी तैयारी, 3 फरवरी को होने जा रही बड़ी बैठक

Jitu Patwari On Loksabha Election 2024 लोकसभा चुनाव के लिए कंट्रोल रूम बन गया है,सोशल मीडिया समेत डिलेवरी सिस्टम पर काम हो रहा है

MP Congress: लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की बड़ी तैयारी, 3 फरवरी को होने जा रही बड़ी बैठक

Jitu Patwari On Loksabha Election 2024

Modified Date: January 27, 2024 / 03:51 pm IST
Published Date: January 27, 2024 3:51 pm IST

Jitu Patwari On Loksabha Election 2024: भोपाल। राजधानी भोपाल में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा करते हुए जीतू पटवारी ने कहा कि नए मुख्यमंत्री के कार्यकाल में अपराधों के रिकॉर्ड टूट रहे हैं,इस तरह के अपराध बढ़ेंगे तो सभ्य समाज कैसे आएगा। मध्यप्रदेश के हालात दयनीय हैं, सरकार को समझना चाहिए।

Jitu Patwari On Loksabha Election 2024: मीडिया से चर्चा के दौरान जीतू पटवारी ने कांग्रेस की लोकसभा चुनाव को लेकर शुरू तैयारियों को लेकर कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए कंट्रोल रूम बन गया है। सोशल मीडिया समेत डिलेवरी सिस्टम पर काम हो रहा है। सम्भागीय स्तर पर भी कंट्रोल रूम बना रहे हैं। प्रत्याशी चुनने और चुनाव लड़ने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। 3 फरवरी से स्क्रीनिंग कमेटी के मेम्बर भोपाल आएंगे।

Jitu Patwari On Loksabha Election 2024: उज्जैन, ग्वालियर और भोपाल में बैठकें होंगी। लोकसभा चुनाव समन्वय समिति, प्रदेश प्रभारी, लोकसभा प्रभारी बैठकों में शामिल होंगे। बड़े नेताओं के चुनाव लड़ने पर कहा- प्रभारी नियुक्त करे हैं। सबसे चर्चा के बाद होगा निर्णय। मध्यप्रदेश में कांग्रेस की नई टीम जल्द ही आएगी सामने। हमने इस बीच कई कमेटियों का गठन किया है। जिला अध्यक्षों के काम की भी समीक्षा कर रहे हैं।

 ⁠

ये भी पढ़ें- Jitu Patwari On CM Yadav: नए सीएम के कार्यकाल में टूट रहे अपराधों के सारे रिकॉर्ड, कांग्रेस अध्यक्ष ने साधा निशाना

ये भी पढ़ें- MP BJP Election co-in-charge: एनडीएमसी के उपाध्यक्ष को मिली एमपी की कमान, बनाए गए चुनाव सह प्रभारी

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...