Saurabh Sharma Case Latest Update : सौरभ शर्मा केस में बड़ा अपडेट.. सहयोगी शरद जायसवाल को आज कोर्ट में पेश कर सकती है लाकायुक्त पुलिस, खुल सकते हैं कई राज

Saurabh Sharma Case Latest Update : सौरभ शर्मा केस में बड़ा अपडेट.. सहयोगी शरद जायसवाल को आज कोर्ट में पेश कर सकती है लाकायुक्त पुलिस, खुल सकते हैं कई राज

Saurabh Sharma Case Latest Update : सौरभ शर्मा केस में बड़ा अपडेट.. सहयोगी शरद जायसवाल को आज कोर्ट में पेश कर सकती है लाकायुक्त पुलिस, खुल सकते हैं कई राज

Saurabh Sharma Case Latest Update | Source : IBC24

Modified Date: January 29, 2025 / 10:12 am IST
Published Date: January 29, 2025 10:12 am IST

भोपाल। Saurabh Sharma Case Latest Update : मध्य प्रदेश परिवहन विभाग (RTO) का पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा गिरफ्तार हो चुका है। उसके दो सहयोगी भी पुलिस की गिरफ्त में हैं। लोकायुक्त पुलिस ने करोड़पति सौरभ, उसके सहयोगी चेतन सिंह और शरद जयसवाल को 4 फरवरी तक रिमांड पर लिया है। रिमांड में कड़ाई से होने वाली पूछताछ में कई बड़े राज खुल सकते हैं। सौरभ के घर से मिली लाल डायरी में 100 करोड़ के लेन-देन का खुलासा भी हो सकता है। अब सौरभ शर्मा से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है।

read more : Mahakumbh Stampede Update: महाकुंभ में मची भगदड़ पर गरमाई सियासत, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सपा प्रमुख ने बदइंतजामी पर सरकार को घेरा 

सौरभ शर्मा के सहयोगी शरद जायसवाल को लोकायुक्त पुलिस आज कोर्ट में पेश कर सकती है। कल देर शाम पूछताछ के बाद शरद जायसवाल की गिरफ्तारी हुई थी। सौरभ के साथी चेतन गौर को कल ही कोर्ट में पेश कर 7 दिन की रिमांड ली गई है। अब सौरभ और उसके साथी कई राज उगलेंगे। आखिर इतने कम समय में सौरभ शर्मा काली कमाई का धन कुबेर कैसे बना? आखिर सौरभ शर्मा को किसका संरक्षण था? लोकायुक्त पुलिस कई सवालों को लेकर पूछताछ करेगी।

 ⁠

100 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति बरामद?

ईडी और आयकर विभाग को अब तक चली जांच-पड़ताल में लगभग 100 करोड़ का माल मिला है। लोकायुक्त को कैश, सोने, चांदी, हीरों के जवरात सहित कुल 7.98 करोड़ का माल मिला। आयकर विभाग को 41.60 करोड़ के सोने, चांदी और हीरों के जेवरात मिले हैं। 11 करोड़ कैश सहित कुल 52.60 करोड़ का माल मिला है। ED को जांच-पड़ताल में 4 करोड़ का बैंक बैलेंस, 6 करोड़ की FD, 23 करोड़ की संपत्ति सहित 33 सहित 33 करोड़ से अधिक का माल मिला है। तलाशी अभियान के दौरान विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज भी मिले हैं।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years