बीजेपी नेता ने राहुल गांधी पर कसा तंज, कहा- राहुल हंटर मारकर क्या प्रदर्शित करना चाहते है

BJP leader took a jibe at Rahul Gandhi, said – what does Rahul want to show by killing Hunter

बीजेपी नेता ने राहुल गांधी पर कसा तंज, कहा- राहुल हंटर मारकर क्या प्रदर्शित करना चाहते है
Modified Date: November 29, 2022 / 08:26 pm IST
Published Date: November 4, 2022 5:17 pm IST

BJP leader vishwas sarang big statemnet for Rahul gandhi; भोपाल : राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 20 नवम्बर को एमपी में प्रवेश करेंगी लेकिन यात्रा के पहले एमपी में बयानबाजी तेज हो गई है.चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर निशाना साधा है। सारंग ने कहा कि स्टंटबाजी से यात्रा करने वाले लोग कभी सफल नहीं होते। राहुल गांधी कभी दौड़ लगा रहे हैं,कभी मुक्केबाजी कर रहे हैं.कल खुद ही हंटर मार रहे थे.सारंग ने तंज कसते हुए कहा कि जिस परिवार ने हिंदुस्तान की जनता को हंटर मारे हो वह हंटर मारकर क्या प्रदर्शित कर रहा है.यह उनकी क्रूरता स्थापित करती है,यह फ्रस्ट्रेशन है.यह फ्रस्ट्रेशन की यात्रा है इससे उन्हें कुछ हासिल नहीं होगा।

यह भी पढ़े; Teacher Recruitment 2022 : 10 हजार पदों पर होगी टीचर्स की भर्ती, यहां जानें पात्रता और कितनी रहेगी सैलरी

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने राहुल गाँधी के लिए कही ये बात

BJP leader vishwas sarang big statemnet for Rahul gandhi; इसके साथ ही चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि मप्र में राहुल गांधी आयेंगे मप्र का किसान राहुल गांधी से कर्ज माफी का सवाल पूछेगा। राहुल गांधी जनता को जवाब दे,किसानों का कर्ज माफ क्यों नहीं हुआ,बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता क्यों नहीं मिला,संबल योजना क्यों बंद की.क्योकिं ग्यारंटी तो राहुल गांधी ने ली थी।

 ⁠

यह भी पढ़े: रिलायंस रिटेल की ‘सैलून’ कारोबार में उतरने की योजना, नैचुरल्स में हिस्सेदारी खरीदने पर बातचीत

3 दिसंबर को राजस्थान में होगी राहुल की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ समाप्त

BJP leader vishwas sarang big statemnet for Rahul gandhi; बता दें कि राहुल गाँधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ 7 सितंबर, 2022 को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी। जिसे करीबन 2 महीने का वक़्त होने जा रहा है। इस दौरान राहुल ने कई राज्यों का दौरा किया। साथ ही राहुल की इस यात्रा में जुड़ने के लिए कई बड़े बड़े नेता और अभिनेता शामिल हुए। जल्द ही ये यात्रा मध्य प्रदेश पहुंचने वाली है। जिसको लेकर कांग्रेसी तैयारी में जुटे है। बता दें कि राहुल गाँधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ 3 दिसंबर को राजस्थान में जाकर ख़तम होगी।

 

 


लेखक के बारे में