31 अगस्त की जगह इस दिन लगाया जाएगा बूस्टर डोज़, प्रदेश में जारी वैक्सीन महाअभियान की तारीख में बदलाव
Booster dose will be applied on this day instead of 31st August, change in the date of the Vaccine campaign released in the state
Covid Vaccine Study
Vaccine campaign released in the state: भोपाल :मध्यप्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना को देखते हुए मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में कोराना विरोधी टीके की सतर्कता डोज लगाने के लिए राज्यस्तरीय महाअभियान की शुरुआत 21 जुलाई को किया गया था। जहा राजधानी में पुलिस अस्पताल पहुंचकर इस अभियान का शुभारंभ किया था। ताकि इस महामारी कि वजह से लोगों कि जान न जाए। वही इस टीके को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचने के लिए सरकार ने ये कदम उठया था।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
यह भी पढ़े: एमएसआरटीसी ने 500 और दिहाड़ी श्रमिकों की सेवा समाप्त की
31 अगस्त की जगह 7 सितंबर को लगाया जाएगा बूस्टर डोज
Vaccine campaign released in the state: लेकिन हाल ही में 31 अगस्त को होने वाले महाभियान कि तारीख को बदल दिया गया है। बूस्टर डोज महाअभियान अब 31 अगस्त की जगह 7 सितंबर को आयोजित किया गया है। इस अभियान के लिए पहले 31 अगस्त की तारीख तय की गई थी, लेकिन इस दिन गणेश चतुर्थी पर स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है, इसलिए महाअभियान की तारीख को बढ़ाया गया है।
यह भी पढ़े:आज की सुर्खियां, सुनिए श्रवण की आवाज में 27 नवंबर 2021
27 जुलाई से महाअभियान की शुरुआत हुई
Vaccine campaign released in the state: इस अभियान के लिए एक निश्चित तारीख को तय किया गया था , जैसे की 27 जुलाई उसके बाद 3 अगस्त ,17 और 31 अगस्त को इस महा अभियान को पूरा किया जाना है ,वही 14 एवं 28 सितंबर को महाअभियान को चलाया जाएगा। जिसके लिए स्वस्थ्य अधिकारी के साथ साथ आशा कार्यकर्ता को भी इस अभियान का हिस्सा बनाया गया है। ताकि जल्द से जल्द लोगों को बूस्टर डोज लगाया जा सके।

Facebook



