ग्वालियर में सड़क हादसे में चीता शावक की मौत
ग्वालियर में सड़क हादसे में चीता शावक की मौत
ग्वालियर, सात दिसंबर (भाषा) मध्यप्रदेश में श्योपुर जिले के कूनो राष्ट्रीय उद्यान (केएनपी) से बाहर निकलने के बाद एक नर चीता शावक की रविवार तड़के उस समय मौत हो गई जब ग्वालियर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
ग्वालियर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक अरविंद सक्सेना ने फोन पर ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘हमने किसी भी अन्य अप्रिय घटना से बचने के लिए राजमार्ग पर यातायात एवं गति को सीमित कर दिया है क्योंकि एक अन्य नर शावक भी उस शावक के साथ केएनपी से बाहर निकलते देखा गया था जो हादसे में मारा गया है।’
उन्होंने कहा कि दोनों शावकों की मां एक ही है।
उन्होंने बताया कि मृत शावक की उम्र करीब 20 महीने थी और यह हादसा ग्वालियर जिला मुख्यालय से करीब 35 से 40 किलोमीटर दूर शिवपुरी जिले की सीमा के पास घाटीगांव इलाके में हुआ।
इस बीच, वन अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और इलाके में दूसरे शावक की तलाश कर रहे हैं।
भाषा सं ब्रजेन्द्र शोभना सिम्मी
सिम्मी

Facebook



