Chhatarpur Accident News: मध्यप्रदेश के छतरपुर में भयावह सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने कार को रौंदा, इतने लोगों में सिर्फ 2 ही बच पाए, वो भी गंभीर

छतरपुर के गुलगंज थाना क्षेत्र में सागर-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक भयावह सड़क हादसा हुआ है।

Chhatarpur Accident News: मध्यप्रदेश के छतरपुर में भयावह सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने कार को रौंदा, इतने लोगों में सिर्फ 2 ही बच पाए, वो भी गंभीर

chhatarpur accident news

Modified Date: December 5, 2025 / 08:47 pm IST
Published Date: December 5, 2025 8:47 pm IST
HIGHLIGHTS
  • छतरपुर में तेज रफ्तार ट्रक ने कार को मारी टक्कर
  • हादसे में 5 लोगों की मौत, कई लोग गंभीर
  • ट्रक लेकर भाग रहे चालक को पुलिस ने पकड़ा

Chhatarpur Accident News: छतरपुर: छतरपुर के गुलगंज थाना क्षेत्र में सागर-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक भयावह सड़क हादसा हुआ है।

हादसे में 5 लोगों की मौत

तेज रफ्तार ट्रक ने एक कार को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें कार में सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में 2 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार में 7 लोग थे सवार, सतना से शाहगढ़ जा रहे थे।

हादसे के तुरंत बाद मौके पर पहुंची पुलिस

Chhatarpur Accident News: हादसे के तुरंत बाद मौके पर पहुंची पुलिस और राहत टीम ने घायल लोगों को सुरक्षित निकालकर अस्पताल भेजा। स्थानीय लोग और राहगीरों ने बताया कि ट्रक की रफ्तार बहुत अधिक थी और चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे यह भीषण हादसा हुआ। हादसे के कारण सड़क पर यातायात भी घंटों तक प्रभावित रहा।

 ⁠

पुलिस ने तेज रफ्तार ट्रक और चालक को पकड़ा

Chhatarpur Accident News: पुलिस ने तेज रफ्तार ट्रक और चालक को पकड़ लिया है, जो हादसे के बाद मौके से भागने की कोशिश कर रहा था। पुलिस ने बताया कि चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। घटना की पूरी जांच के बाद ही हादसे के कारणों और जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हादसे के समय मौके पर मौजूद चश्मदीदों ने बताया कि ट्रक और कार की जोरदार टक्कर का मंजर बेहद डरावना था। लोग डर के मारे अपनी आंखें बंद कर बैठे और कई घायल एवं मृतक देख हर कोई स्तब्ध रह गया।

इन्हें भी पढ़ें :-


लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।